शुक्रवार को भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा सांसद प्रिया सरोज की सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर छा गईं। हालांकि, इन खबरों को लेकर सांसद प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज ने स्पष्ट किया कि सगाई अभी नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि सगाई और शादी की तारीख संसद सत्र के बाद तय की जाएगी। यह सत्र 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा।
परिवारों की मुलाकात
‘अमर उजाला’ की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों परिवारों ने पिछले सप्ताह अलीगढ़ में मुलाकात की थी। इस दौरान शादी को लेकर सकारात्मक बातचीत हुई।
रिंकू सिंह: भारतीय क्रिकेट का उभरता सितारा
रिंकू सिंह ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम में अपनी जगह बनाई। 2023 में रिंकू तब सुर्खियों में आए, जब उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक ही ओवर में लगातार पांच छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक जीत दिलाई।
रिंकू अब 22 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे।
प्रिया सरोज: कम उम्र में सांसद बनने का सफर
25 साल की उम्र में सांसद बनीं प्रिया सरोज ने 2024 लोकसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का भरोसा जीता। उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता बीपी सरोज को हराकर मछलीशहर से जीत हासिल की।
रिंकू का क्रिकेट करियर
रिंकू सिंह ने भारत के लिए अब तक 30 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने 165.14 की स्ट्राइक रेट के साथ 507 रन बनाए हैं। वह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से ताल्लुक रखते हैं और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं।