nayanthara latest news |
New problem for Nayanthara-Vignesh Shivan: एक्ट्रेस नयनतारा ने इसी साल अगस्त में निर्देशक विग्नेश शिवन से शादी रचाई थी।जिसके बाद अब वे दोनो जुड़वा बच्चों के माता पिता भी बन चुके हैं।
नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) ये दोनो शादी के बाद एक बार फिर से सुर्खियों में छाए हुए हैं। इसी साल अगस्त में इस कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर कर अपने सभी फैंस को हैरान कर दिया था।
वहीं कुछ दिन पहले इस फेमस जोड़ी ने अपने नवजात जुड़वा बच्चों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर सभी प्रशंसको को खुशखबरी दी है। लेकिन इसी खुशखबरी के बीच सभी लोग नयनतारा के शादी के 4 महीने बाद ही मां बनने से थोड़े हैरान है। यह मामला अब कुछ ऐसा तुल पकड़ चुका है कि अब तमिलनाडु सरकार इसकी जांच करने वाली है।
actress nayanthara twins:सरकार क्यूं करेगी जांच ?
यहां मामला थोड़ा हैरान करने वाला है कि, आखिर किसी व्यक्ति की निजी जिंदगी से सरकार को क्या लेना देना, दरअसल कपल नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) की शादी को महज 4 ही महीने हुए हैं, और इस कुछ ही महीने के अंतराल में उन्होंने जुड़वां बच्चों के माता-पिता होने का ऐलान कर दिया है।
लेकिन जब शादी की तस्वीरें सामने आई तो उसमे नयनतारा बिलकुल भी प्रेग्नेंट नजर नहीं आ रही हैं। ऐसे में सभी को शक है की उन्होंने इसके लिए सरोगेसी का सहारा लिया है। इसी पर अब तमिलनाडु सरकार ने इस कपल के सेरोगेसी से मां बनने की खबर की जांच करवाने का फैसला किया है।
nayanthara baby news issue:एक्ट्रेस के सेरोगेसी प्रक्रिया के नियमों की होगी जांच
कुछ समाचार एजेंसी के द्वारा बताया गया की जब उन्होंने तमिलनाडु सरकार के स्वास्थय मंत्री जी मा सुब्रामण्यम से जब यह सवाल पूछा कि क्या कपल नयनतारा-विग्नेश शिवन ने सरोगेसी प्रक्रिया के नियमों का सही से पालन किया।जिस पर मंत्री जी की ओर से तुरंत रिएक्ट करते हुए कहा गया कि वो नयनतारा और विग्नेश शिवन से इसकी जांच करेगी कि क्या उन्होंने नियमों का सही से पालन किया था।