Annapoorni फिल्म पर छिड़े विवाद के बीच Nayanthara ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट कर मांगी माफी लिखी "जय श्री राम"। - News4u36
   
 
Nayanthara movie annapoorni

Annapoorni फिल्म पर छिड़े विवाद के बीच Nayanthara ने तोड़ी चुप्पी, पोस्ट कर मांगी माफी लिखी “जय श्री राम”।

नयनतारा अपनी फिल्म अन्नपुर्णी को लेकर कई दिनों से विवादों के घेरे में चल रही है, अब अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी फिल्म अन्नपुर्णी को लेकर माफ़ी मांगी है।

“Annapoorni” Nayanthara movie।

एक्ट्रेस Nayanthara की फिल्म “अन्नपुर्णी” धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के चलते कंट्रोवर्सी मे चल रही है। बहुत से विवाद होने के बाद “अन्नपुर्णी” एक्ट्रेस Nayanthara ने फाइनली सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट कर माफी मांगी है।

Nayanthara ने जय श्री राम और ॐ की वाले लेटर किया पोस्ट।

एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसके शुरुवात में बोल्ड लाइन में लिखा है,”जय श्री राम और ॐ”, एक्ट्रेस ने उसके नीचे लिखा है कि,” मै ये लेख भारी हृदय और सत्यता के आधार पर लिख रही हूं. पिछले कुछ समय से जो भी स्थितियां हमारी फ़िल्म अन्नपुर्णी को लेकर बनी है,

मै उन सभी को संबोधित करना चाहती हू… किसी भी फ़िल्म का निर्माण सिर्फ वित्तीय लाभ नहीं उससे जुड़े संदेश पहुंचाना होता है, यही बात मै अन्नपुर्णी के लिए कहना चाहती हू। उससे संबंधित भावनाए और मेहनत एक बिना सोच के साथ की गई थी, जिसका उद्देश्य जीवन की यात्रा का रिफ्लेक्शन और इछशक्ति से बद्धाओ से दूर रहना है’.

जन भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था इरादा।

Nayanthara ने आगे लिखा है,”ईमानदारी से एक पॉज़िटिव मैसेज पहुंचने कि कोशिश में हमसे अनजाने में आप लोगो की भावनाए आहत हुई है, इसका हमे बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि पहले से सिनेमाघरों मे रिलीज़ हो चुकी हमारी सेंसर्ड फ़िल्म को ओटीटी प्लेटफार्म से हटा दिया जाएगा।

मेरी और मेरी टीम का इरादा किसी की भी भावनाओं और आस्था को ठेस पहुंचाने का नहीं था, ऐसा काम मेरी सोच से परे है, क्युकी मे ख़ुद भगवान में आस्था रखती हू और देशभर के मन्दिर में दर्शन के लिए जाती है, इस मुद्दे की गंभीरता को समझते हुए म मै उन तमाम लोगों से माफ़ी मांगती हु, जिनकी भावनाओं को हमने ठेस पहुंचाई है।”

Facebook
X
WhatsApp
Print

Live cricket score

Web Stories

मनोज कुमार का निधन 40 की उम्र के बाद इन 5 बुरी आदतों से बचें रामनवमी के दिन घर लाएं ये 3 चीजें, बनी रहेगी सुख-शांति नकारात्मक ऊर्जा दूर करने के आसान उपाय नवरात्रि में इन 6 चीजों का दान करने से बचें