दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty) अपने अभिनय से फिल्म जगत में गहरी छाप छोड़ चूके हैं,वहीं एक्टर के बेटे नमाशी चक्रवर्ती (Namashi Chakraborty)भी फिल्मी दुनिया में छाने के लिए बेताब हैं…
इसी बीच हाल ही में, मिथुन के बेटे Namashi Chakraborty ने इन दिनों सोशल मीडिया सेंसेशन बने Orry की प्रसिद्धि पर अफसोस जताया है,आइए जानते हैं कि नमाशी ने Orry के बारे में क्या कहा है।
फिल्म दुनिया में अपना नाम बनाने के लिए नमासी संघर्ष कर रहे हैं। हालही में एक साक्षात्कार में, नमाशी ने नेपोटिज्म डिबेट को लेकर बात की और बताया कि ऑडिशन में सफल होने के लिए उन्होंने मुंबई में कई साल तक संघर्ष किया है।
एक्टर से जब इस बारे में पूछा गया कि वे दूसरे स्टार किड्स के जैसे पैपराजी से फोटो क्यों नहीं खिंचवाते है। तो इसके जवाब में नमाशी ने कहा, ” एक महीने तक मैंने ये करने का प्रयास किया। मैं कपड़े किराए पर लेकर पोज देता था, परंतु इन सबसे कोई काम नहीं मिलता था। इसलिए मैंने ये सब बंद कर दिया।
साथ ही नमासी ने अपना एक अनुभव भी साझा करते हुए बताया कि, “मैं पिछले सप्ताह जब सोहो हाउस में बैठा हुआ था उसी दौरान एक दोस्त ने मुझसे पूछा कि मैं अपनी आजीविका चलाने के लिए क्या करता हूं। तो इसपर मैंने उससे कहा कि मैं एक्टर हूं और मिथुन का बेटा हूं। इससे वह काफी प्रभावित हुए, मेरा सोशल मीडिया देखकर उसने पूछा, ‘भाई आप क्या Orry के दोस्त हैं?”
इस सवाल पर नमाशी ने बताया कि वे इससे काफी हैरान हुए थे। उन्होंने इसपर कहा, “हीरो बनने मैने अपनी सारी मेहनत के बारे में सोचा। तीन साल तक मुंबई में किए अपने संघर्षों के बारे में सोचा, इतने बड़े एक्टर का बेटा हूं, किंतु यहां ये लड़का है, जो की मुंह बनाकर सेल्फी लेता है और सभी उसे जानते हैं। मैं इससे काफी सोच में पड़ गया कि शायद मुझे और भी ज्यादा पहचाने जाने की जरूरत है। Orry के जैसे मैं प्रसिद्ध होना चाहता हूं, लेकिन गंभीरता से, मैं उस तरह की पॉपुलैरिटी नहीं चाहता ।”