Nagarjuna cancels Maldives trip: साउथ एक्टर नागार्जुन ने अपना मालदीव ट्रिप किया कैंसल, कहा-'कीमत चुकानी पड़ेगी… News4u36
Nagarjuna cancels Maldives trip

Nagarjuna cancels Maldives trip: साउथ एक्टर नागार्जुन ने अपना मालदीव ट्रिप किया कैंसल, कहा-‘कीमत चुकानी पड़ेगी…

20250616_121247

Nagarjuna cancels Maldives trip: ‘साउथ के दिग्गज एक्टर नागार्जुन ने lakshadweep vs maldives के बीच छिड़े विवाद के बीच एक कड़ा फैसला लिया है और उन्होंने Maldives की अपनी ट्रिप भी कैंसल कर दी…आइए जानते हैं इसपर उन्होंने क्या कहा…

Nagarjuna cancels Maldives trip: मालदीव पर छिड़ी बहस काफी तुल पकड़ चुकी है. सोशल मीडिया पर इसी वजह से #Boycott Maldives ट्रेंड करने लगा है.

इस बीच साउथ के दिग्गज अभिनेता नागार्जुन ने भी विरोध जताते हुए अपना maldives trip कैंसल कर दिया है. उनका एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें maldives trip को कैंसल करने की वजह पर वे बात करते दिख रहे हैं.

अपने परिवार के साथ एक्टर मालदीव वैकेशंस के लिए जाने वाले थे. किंतु अब उनका इरादा बदल चुका है. और वे Boycott Maldives ट्रेंड से सहमत हैं और इसी वजह से उन्होंने अपना ट्रिप कैंसल किया है.

नागार्जुन के मुताबिक, वे बीते कुछ समय से फिल्मों में काफी बिजी रहे थे इसी कारण वे अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड ही नहीं कर पा रहे थे.इसी वजह से उन्होंने वैकेशंस मनाने के लिए maldives का सिलेक्शन किया था किंतु अब वे वहां नहीं जायेंगे।

17 जनवरी को मालदीव जाने वाले थे

नागार्जुन के हालही में सामने आए एक वीडियो में वे अपने मालदीव ट्रिप पर बात करते नजर आ रहे हैं. उनके अनुसार, ‘ 17 जनवरी को मैं मालदीव वेकेशन पर जाने वाला था क्योंकि फैमिली के लिए मैं समय नहीं निकाल सका था.

‘ना सामी रंगा’ और ‘बिग बॉस’ में मैं व्यस्त था और पिछले 75 दिनों से कोई ब्रेक भी नहीं लिया था. अपने maldives के टिकट मैने कैंसल कर दिए हैं, और अब Lakshadweep जाने का प्लान बना रहा हूं.

एक्टर ने आगे कहा – हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ वहां के मंत्रियों ने जो टिप्पणियां कीं, वो काफी आपत्तिजनक थीं, और उन्हें इसकी कीमत चुकानी ही पड़ेगी. PM Modi 1.5 अरब लोगों के नेता हैं, उनका दुनिया भर में बहुत सम्मान है.’

Facebook
X
WhatsApp
Print