Animal movie बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. रिलीज के महज 6 दिनों में ही फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है.रणबीर कपूर और बॉबी देओल को फिल्म के लिए खूब सराहना मिल रही है,इसी बीच फिल्म को लेकर बॉबी की मां का रिएक्शन सामने आया है…
Animal’ देख क्या बोली बॉबी की मां प्रकाश कौर
‘एनिमल’ में बॉबी के अभिनय से दर्शक काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं,भले ही फिल्म में एक्टर का रोल छोटा है लेकिन बॉबी का एक्टिंग लेवल देख सभी उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
इसी बीच एक इंटरव्यू में बॉबी देओल ने खुलासा किया है कि उनकी मां ने जब ‘एनिमल’ मूवी देखी तो उनका किस तरह का रिएक्शन रहा.
Whatsapp Channel |
फिल्म में बॉबी के डेथ सीन को देखकर उनकी मां ने उनसे कहा था कि इस तरह की फिल्में मत किया कर मुझसे ये देखा नहीं जाता.तब अपनी मां को बॉबी ने समझाया था कि ये सिर्फ फिल्म का एक सीन है और वे उनके सामने ही स्वस्थ खड़े हैं.
बॉबी ने आगे बताया कि Animal मूवी में उनकी परफॉर्मेंस देख उनकी मां भी बेहद खुश हैं. उनकी मां ने उनसे यह भी कहा था कि मेरी सभी सहेलियां तुझसे मिलना चाहती हैं.
बता दें कि इस चर्चित फिल्म ‘Animal’ को संदीप रेड्डी वांगा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में एक्टर रणबीर कपूर, बॉबी देओल, फेमस अभिनेत्री रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर अहम किरदार में हैं. फिल्म का क्रेज लोगो में अभी भी बरकरार है।