marcos commando: एक खास अभियान के तहत अरब सागर में हाईजैक हुए शिप को भारत ने 24 घंटे में ही छुड़ा लिया है। शिप एमवी लीला नोर्फोक में 15 भारतीयों और क्रू सदस्यों समेत कुल 21 लोग थे, रिपोर्ट्स के अनुसार सभी लोग एकदम सुरक्षित हैं।
नौसेना की marcos कमांडों की टीम ने जहाज को बचाने के लिए सूझबूझ से ऑपरेशन चलाया था। हालांकि जहाज पर किसी भी आतंकी की मौजूदगी नहीं मिल पाई।
अधिकारियों के अनुसार सोमालिया के तट के पास से कल देर शाम जहाज शिप एमवी लीला नोर्फोक पर सवार भारतीयों व चालक दल के 21 सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया गया हैं।
Whatsapp Channel |
क्या है marcos कमांडो?
मार्कोस कमांडो ने एक बड़े ऑपरेशन में सफलता पाकर भारत का मान बढ़ाया है, उन्होंने एक हाईजैक जहाज जिसपर कुल 21 लोग मौजूद थे उन्हें सुरक्षित बचा लिया है, अभियान को बड़ा कठिन माना जा रहा था, लेकिन marcos कमांडो ने इसमें बड़ी आसनी से 24 घंटे के भीतर सफलता प्राप्त कर ली।
बतादें, भारतीय नौसेना ने साल 1987 में इलीट कमांडो फोर्स मार्कोज का गठन किया था। आधिकारिक तौर पर यह मरीन कमांडो फोर्स यानी (MCF) कहलाती है।