IPL में CSK टीम की अलग ही तूफानी चलती है वजह है,धोनी जो की विरोधी टीमों के सारे प्लान को फेल कर अनहोनी को होनी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाते हैं,इसी बीच अब टीम में एक खूबसूरत बला की एंट्री हो गई है जो की CSK का साथ देगी….
IPL का त्योहार एक बार फिर शुरू होने वाला है जिसके लिए तैयारी जोर-शोर पर है। इस बीच CSK टीम ने एक बड़ा फैसला लेते हुए बॉलिवुड की फेमस एक्ट्रेस को CSK Brand Ambassador बनाया है..
धोनी की वजह से CSK टीम पहले ही काफी पॉपुलर है और अब IPL 2024 के लिए जबकि टीम ने अपना ब्रांड एम्बेसडर भी चुन लिया है, जो की बॉलीवुड की सबसे एक चर्चित अभिनेत्री है, तो तय है कि CSK की फैन फॉलोइंग में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकता है।
CSK Brand Ambassador किस एक्ट्रेस को बनाया गया?
रिपोर्ट के अनुसार, CSK ने बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस कटरीना कैफ को टीम के ब्रांड एम्बेसेडर के रूप में चुना है। जिसके बाद अब IPL 2024 में Katrina Kaif, चेन्नई सुपर किंग्स का हौसला अफजाई करती दिखेंगी।
IPL से कटरीना का कैसा रहा है रिश्ता
IPL के दौरान Katrina Kaif पहले भी कई बार स्टेडियम में दिख चुकी हैं, कुछ मैचों में तो एक्ट्रेस को RCB को सपोर्ट करते हुए भी देखा गया है। हालांकि, अब वह CSK Brand Ambassador बन चुकी है,ऐसे में CSK का खूब जलवा होगा।