कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा(Kapil Sharma) ने “एक्स”(पूर्व में ट्विटर) पर एक साथ कई पोस्ट किया है और इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) की वजह से 180 यात्रियों को परेशानी हुई जिसके लिए कपिल शर्मा ने एक्स पर इंडिगो को लताड़ लगाई है।
मशहूर कामेडियन कपिल शर्मा अभी सुर्ख़ियो मे बने हुए हैं उन्होंने एक्स पर इंडिगो एयरलाइंस की लापरवाही को दिखाते हुए इंडिगो की क्लास ली है, विडियो मे देख सकते है कि इंडिगो के यात्रियों के साथ साथ उसके अधिकारी भी अपनी ग़लती से नज़र चुराते दिखाई दे रहे हैं।
180 यात्री इंडिगो से फ़िर नहीं भरेंगे उड़ान
Kapil Sharma पोस्ट करते हुए कहा है कि ‘ डियर इंडिगो, आपने पहले 50 मिनट तक बस में बैठकर इंतीजार करवाया अब आपके अधिकारी कह रहे हैं कि पायलट ट्रैफिक में फस गया है। क्या? सच मे? 8 बजे हमको टेक ऑफ करना था लेकिन अब 9 बजकर 20 मिनट हो चुके है और अभी तक कोकपिट मे कोई पायलट मौजूद नहीं है अपको क्या लगता है फ़िर कभी 180 यात्री Indigo Airlines से उड़ान भरेंगे? बिल्कुल नहीं। कपिल ने शेमलेश लिखकर इंडिगो फ्लाइट को टैग कि(#Indigo 6E 5149 #shmlesh) जिससे जुड़ी फलाइट है।
यात्रियों को भेजेंगे दूसरी फ्लाइट से
कपिल शर्मा ने अपना एक्स अकाउंट के दुसरे पोस्ट विडियो मे शेयर करते हुए कहा है कि आप यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से भेजेंगे बोलकर वापस उतारा जा रहा है लेकिन उसके लिए उन्हे सिक्योरिटी चेक के लिए टर्मिनल मे वापिस जाना होगा।
लोगो ने कर्मचारियों से किया सवाल।
एयरपोर्ट पर परेशान यात्रियों को एयरलाइन अर्थोरिटी से सावल करते देखा जा सकता है कपिल कहते है की, लोग आपकी वज़ह से परेशान हैं इंडिगो। व्हील चेयर पर कुछ बुज़ुर्ग है जिनकी सेहत अच्छी नहीं है। अपको शर्म आनी चाहिए।
People r suffering bcoz of you @IndiGo6E lying lying n lying, there r some old passengers on wheel chairs, not in a very good health condition. Shame on you #indigo 👎 pic.twitter.com/87OZGcUlPU
— Kapil Sharma (@KapilSharmaK9) November 29, 2023
कपिल की पोस्ट पर लोगो ने कपिल शर्मा की ही क्लास लगा दी।(People put Kapil Sharma’s class on Kapil’s post.)
कपिल के इस पोस्ट के बाद कुछ लोगो ने शर्मा जी की ही क्लास लगा दी एक यूजर कहते है कि- आप सुपरस्टार है, अपको लोग आदर्श मानकर फ़ॉलो करते है। आप जहां स्थिति सही नहीं वहां अपना अच्छा चित्रित करे। आप एक नए- नए अमीरों जैसा विचार ना रखे। मैचुयर रहीए, आप हर जगह उस तरह का कार्य नहीं कर सकते जैसे आप कॉमेडी नाइट्स में करते हुए दिखाई देते है। ध्यान रखें, गुड नाईट।