John Abraham: बॉलीवुड इंडस्ट्री में अभिनेता जॉन अब्राहम सबसे फिट और हैंडसम एक्टर्स में शुमार है, फिल्मी पर्दे पर अभिनेता जितने रफ-टफ और स्ट्रॉन्ग नजर आते हैं, वह रियल लाइफ में भी उतने ही हैं। सुपरबाइक्स के शौकीन एक्टर के पास कई सारी हैवी बाइक्स का भारी कलेक्शन भी है।
फैन के बर्थडे पर John Abraham ने दिए खास जूते
अपनी रीयल लाइफ में जॉन अब्राहम एक बेहद नर्म दिल इंसान हैं। इसका सबूत हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आए एक वायरल वीडियो में नजर आ रहा है, जिसमें अपने एक फैन को John Abraham उसके जन्मदिन के मौके पर एक खास तोहफा दे रहे है।
सोशल मीडिया पर अक्षय केदारी नाम के इस फैन ने यह बताया है कि उनके जन्मदिन के मौके पर जॉन ने उनको शानदार बाइकिंग शूज गिफ्ट किया हैं। इसकी कई तस्वीरें भी फैन ने शेयर की हैं। बतादें जूते कोई साधारण से नहीं है बल्कि इटैलियन राइडिंग शूज हैं जिसकी कीमत 22,500 रुपए की है।
Whatsapp Channel |
शू लेस John Abraham ने खुद बांधे
जॉन के मुंबई स्थित ऑफिस के बाहर अपने बर्थडे को थोड़ा स्पेशल बनाने के लिए फैन ने केक काटा।जिसका वीडियो भी सामने आया है,इसने जॉन अपने फैन को केक काटकर खिला रहे हैं।
जॉन ने अपने फैन को शानदार शूज गिफ्ट तो किया ही साथ ही खुद अपने हाथों से जूतों के फीते भी बांधते नजर आ रहे हैं। अभिनेता की दरियादिली ने फैंस को और भी अपना दीवाना बना लिया है।