सोशल मीडिया पर इन दिनों deepfake तकनीक का चलन काफी बढ़ गया है,जिसके कुछ नुकसान भी है इसको लेकर दुनियाभर के जानी मानी हस्तियों ने पहले ही आगाह किया था…
इसी बीच अब इटली की PM मेलोनी से जुड़ी एक ख़बर सामने आई है,जिसके अनुसार मेलोनी की फोटो का इस्तेमाल कर कुछ लोगो ने एडल्ट साइट पर उसे अपलोड कर दिया..
Giorgia Meloni ने अब डीपफेक वाली उस अश्लील वीडियो बनाने और उसे ऑनलाइन प्रसारित करने के आरोपी से 100,000 यूरो ($109,345) के हरजाने की मांग करी है । भारतीय करेंसी के अनुसार ये करीब 90 लाख रुपए होते हैं।
Whatsapp Channel |
ऐसा दावा है कि Giorgia Meloni का चेहरा दो लोगों ने अडल्ट मूवी की स्टार के चेहरे की जगह पर लगा दिया था। जिसके बाद उसको अमेरिकी एडल्ट कॉन्टेंट वेबसाइट पर अपलोड भी कर दिया।
दोनो आरोपी पिता-पुत्र है। जिनमे बेटे की उम्र 40 साल वही पिता की उम्र 73 साल है। दोनों ने ही साथ मिलकर मेलोनी का ये अश्लील वीडियो बनाया था।
स्मार्टफोन के जरिए आरोपियों तक पहुंच पाई पुलिस
पुलिस के मुताबिक, इस गलत वीडियो को अपलोड करने के लिए जिस स्मार्टफोन को उपयोग में लाया गया था उसे पुलिस ने ट्रैक करके आरोपियों का पता लगाया।
ये deepfake वीडियो 2022 में उनके देश के प्रधान मंत्री के बनने से पहले का है। वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। अब 2 जुलाई को मेलोनी ससारी कोर्ट में इसपर गवाही देंगी। मानहानि मामले में आरोपियों को सजा भी मिल सकती है।
हर्जाना मिला तो उसे दान करेंगी Giorgia Meloni
प्रधानमंत्री की कानूनी टीम की ओर से ये कहा गया है कि मुआवजा की मांग रखना यह एक प्रतीकात्मक कार्रवाई है। मुआवजे की पूरी राशि को Giorgia Meloni पुरुष हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद हेतु दान करेंगी..
मेलोनी की वकील मारिया गिउलिया मारोंगिउ ने भी बताया कि मुआवजे की मांग करना ये उन महिलाओं के लिए भी एक संदेश के जैसा है, जो ऐसी हिंसा की शिकार हैं। मेलोनी कहती है हिंसा की शिकार महिलाएं अपना आवाज उठाने से बिलकुल भी न डरें।