चर्चित IPS Navjot Simi के घर बच्चे के रूप में खुशियों ने दस्तक दी है(IPS Navjot Simi becomes mother),उन्होंने अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए अपने नन्हे मेहमान के आने की जानकारी दी है।
14 फरवरी 2020 में नवजोत सिमी और तुषार सिंघला(navjot simi tushar singla) शादी के बंधन में बंधे थे, तुषार सिंघला 2014 बैच के IAS officer हैं,दोनो ने बेहद साधारण अंदाज में अपनी शादी रचाई थी।
Navjot Simi पंजाब के गुरदासपुर जिले की निवासी है,उन्होंने अपनी डॉक्टरी छोड़ सिविल सर्विस में जाने का निर्णय लिया।
IPS Navjot Simi ने बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर से अपनी बैचलर डिग्री प्राप्त की है।
उन्होंने 5 वी कक्षा तक अपने गांव के स्कूल में ही पढ़ाई की,फिर छठी से 12 क्लास तक की शिक्षा गुरदासपुर शहर के एक स्कूल से ली।
वह अक्सर अपने फोटोज वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है,जिसकी वजह से वह चर्चा लाइमलाइट में बनी रहती है।