Indore News: एक महिला बाघेश्वर धाम वाले महाराज धीरेंद्र शास्त्री से न मिलने पहुंची थी,लेकिन कथा में उसने अपने हाथ की नस काट ली…
नस काटने से बेसुध हो गई महिला
बता दे कि कनकेश्वरी धाम में इन दिनों प्रख्यात कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की कथा चल रही है। जहां पर मंगलवार के दिन सीमा नामक महिला पहुंची हुई थी।
कथा की समाप्ति के पश्चात वह महाराज धीरेंद्र शास्त्री से मिलने की जिद करने लग गई। लेकिन सिक्योरिटी और अन्य लोगों ने उसे रोक दिया, जिसके बाद महिला ने अपने हाथ की नस काट ली, महिला इसके बाद बेसुध हो गई और फिर उसे तत्काल कनकेश्वरी संस्था की एंबुलेंस के द्वारा एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
इंदौर मे हो रही सात दिवसीय कथा
गौरतलब है कि धीरेंद्र शास्त्री की इंदौर में सात दिवसीय कथा चल रही है। मंगलवार के दिन उन्होंने भागवत का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि भागवत सुनने से भाग्य खुल जाता है। ये कथा हमें जीवन जीने का सही तरह से मार्ग दिखाती है, इस कारण सभी को भागवत का श्रवण करना चाहिए।