IND vs PAK |
बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम के नाम टी20 क्रिकेट इतिहास में एक साल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड है। पिछले साल पाकिस्तानी टीम ने कुल 20 मैच जीते थे, वहीं इंडिया टीम की बात करे तो इस साल 9 महीनों में ही भारतीय टीम ने इतने मैच जीत लिए हैं।
आज रविवार के दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम की नजरें पाकिस्तान के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने पर होगी। यदि भारतीय टीम आज के मैच में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने में कामयाब रहती है तो वह इतिहास रच देगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया इस टी20 सीरीज में अभी 1-1 की बराबरी पर है, मोहाली के मैदान पर कंगारू टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी, तो वहीं नागपुर में भारत ने रोहित शर्मा की शानदार पारी की बदौलत 6 विकेट से मैच जीता था।
ind vs pak:पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ेगा भारत
पाकिस्तान टीम के पास टी20 क्रिकेट इतिहास में एक साल में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड है। बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने पिछले वर्ष कुल 20 मैच जीते थे, वहीं इतने ही मैच भारत ने इस साल 9 महीनों में ही अपने नाम कर लिया है। आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच निर्णायक मुकाबला होने वाला है,इसमें यदि भारत बाजी मार जाता है तो वह इतिहास रच देगा।
india team world record:भारत बनाएगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका के विरुद्ध भी तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी जहां ग्रुप स्टेज में लगभग भारत को 5 मैच खेलने हैं। यदि टीम फाइनल तक पहुंचने में सफल होती है, तो दो मैच और खेलने के मौके मिलेंगे।
वर्ल्ड कप समाप्ति के बाद भारत को न्यूजीलैंड दौरे के लिए भी जाना है , जहां उसे तीन मैच की टी20 सीरीज खेलनी होगी । ऐसे में भारत को लगभग अभी भी कम से कम 10-12 मैच और खेलने है, यदि भारतीय टीम इनमे से आधे मैच भी जीत जाती है तो किसी भी टीम के लिए भारत के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ना मुश्किल हो जाएगा।