IAF Convoy Attacked By Terrorists In Poonch: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार फिर गुस्ताखी करते हुए सेना के काफिले पर हमला किया है। इस गोलीबारी की घटना से पांच सैनिक घायल हुए, जिसमे से एक जवान शहीद हो गया है।
IAF Convoy Attacked By Terrorists In Poonch:शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायुसेना के काफिले पर आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया ।सुरनकोट के सनाई गांव में हुए इस वारदात में पांच जवान घायल होने की खबर है। इसमें से एक जवान वीरगति को प्राप्त हुआ, वहीं दूसरे एक जवान की स्थिति काफी गंभीर है। बाकी तीनों जवानों का बेस हास्पिटल में इलाज जारी है।
भारतीय वायुसेना के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले की खबर पाकर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। शाहसितार के पास के बने एयरबेस के अंदर वायु सेना के वाहनों को सुरक्षित रूप से पहुंचा दिया गया है। वायुसेना के गरुड़ स्पेशल फोर्स की भी यहां तैनाती कर दी गई है।
इस पूरे इलाके पर राष्ट्रीय राइफल्स ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दी है। घटना में शामिल रहे आतंकवादियों के खिलाफ भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों ने सर्च ऑपरेशन छेड़ दिया है।
सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार शनिवार को हमले में घायल हुए 5 जवानों को तुरंत एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए उधमपुर कमांड अस्पताल भेजा गया है। इस बीच जारी इलाज के दौरान एक जवान शहीद हो गया जबकि बाकी चार जवानों का इलाज चल रहा है। वाहन पर हुए हमले की कुछ तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। गोलियों के निशान से ये तो साफ है की आतंकियों ने निशाना बनाकर ही हमला किया था।