फोटो के टेक्स्ट को करना है ट्रांसलेट तो अपनाए ये आसान ट्रिक्स,आइए जानते हैं क्या है तरीका?..
हम में से कई लोगों को ट्रांसलेशन की अक्सर जरूरत पड़ती है। टेक्स्ट से टेक्स्ट में ट्रांसलेट करना है तो यह आसानी से हो जाएगा है,किंतु परेशानी तब है जब फोटो में लिखे किसी सेंटेंस को अनुवाद करने की बारी आती है।
सबसे ज्यादा इसकी जरूरत तब रहती है जब हम कही की यात्रा कर रहें हैं जहां की भाषा हमारी भाषा से थोड़ी अलग रहती है।
Whatsapp Channel |
फोटो के टेक्स्ट को ट्रांसलेट कैसे करें?(How to translate photo text?)
गूगल ट्रांसलेट की मदद से ये काम आसान हो जाएगा
फोटो के टेक्स्ट को आप अपनी भाषा में चुटकियों में अनुवाद कर सकेंगे आइए जानते हैं इसका तरीका ..
फोटो के टेक्स्ट को गूगल ट्रांसलेट से इस तरह करे अनुवाद(Translate the text of the photo with Google Translate like this)
सबसे पहले फोन के ब्राउजर पर जाएं
वहां पर कैमरे के आइकन पर क्लिक कर दें।
अब जिस फोटो पर लिखे गए टेक्स्ट को आप ट्रांसलेट करना चाहते हैं उसे कैमरे के फोटो पर फोकस करें।
गूगल ट्रांसलेट इसके बाद खुद ही टेक्स्ट को डिटेक्ट कर आपकी भाषा में अनुवाद कर देगा।
फोन की स्क्रीन पर नजर आ रहे टेक्स्ट को आप खुद से भी सेलेक्ट कर पाएंगे।
यदि आप फोटो को क्लिक कर उसका अनुवाद करना चाहते हैं तो पहले टेक्स्ट वाले एरिया को अच्छे से क्रॉप कर लें।
डिटेक्ट लैंग्वेज के ऑप्शन के जरिए आप अनुवाद की भाषा में बदलाव कर सकते हैं।