Indian Cricket Team के स्टार ऑलराउंडर प्लेयर hardik Pandya अपनी चोट की वजह से मैदान से दूर रहें, अब अपनी इंजरी से बाहर आते जिम वर्कआउट करते हार्दिक पांड्या ने विडियो शेयर किया है। जो उनके फैन्स को खूब पसंद आ रहा है।
वनडे वर्ल्ड कप 2023 मे चोटिल हो गए थे hardik pandya
hardik pandya वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे, मैच में उनके टखने में चोट आई जिसके चलते मैदान से दूर है Hardik Pandya.
जिम वर्कआउट का विडियो शेयर किया है Hardik
hardik pandya अपने इंजरी के बाद फिट नज़र आ रहे हैं, उन्होनें अपने अधिकारिक इंस्टा अकाउंट पर 2 जनवरी को जिम वर्कआउट करते धासु वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो जमकर पसीना बहाते नज़र आ रहे हैं।
Whatsapp Channel |
फैन्स को पसंद आया Hardik का विडियो
hardik pandya के विडियो पोस्ट करने फैन्स को खूब पसंद आया उनका विडियो फैन्स ने कॉमेंट भी किया है लिखा है- “2024 में सबका मुंह बंद कर देना भाई”,अन्य यूजर्स ने कहा- “फीट होकर लौटे हार्ड ट्रेन करो”।
Ipl 2024 मुंबई इंडियन्स की कमान संभालेंगे hardik pandya
हाल ही में मुम्बई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह Hardik को मुम्बई इंडियंस का कप्तान बनाया है, अब देखना होगा कि hardik pandya कब तक वापसी करेंगें।
11 जनवरी को अफगानिस्तान से है टीम इंडिया का मुकाबला
भारतीय टीम 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिला़फ सीरिज खेलेगी जिसमें hardik pandya का खेलना मुश्किल लग रहा है।