Godhra teaser: गुजरात में साल 2002 मे गोधरा घटना पर बनी फिल्म “Accident or Conspiracy: Godhra” नानावती मेहता आयोग की रिपोर्ट पर आधारित है, जो गोधरा काण्ड के जांच के लिए स्थापित थी।
रणवीर शौरी स्टारर फ़िल्म “Accident or Conspiracy: Godhra” 1 मार्च 2024 को सिनेमघरों में नजर आएंगी, जिसमें 22 साल पहले गुजरात में घटी Godhra कांण्ड के सच्चाई को उजागर करती दिखाई देगी।
Godhra teaser आउट
ओम त्रिनेत्र के बैनर तले और एम. के. शिवक्ष के डायरेक्शन में बनी फिल्म “Accident or Conspiracy: Godhra” का 2 फ़रवरी को टीजर आउट कर दिया गया है, जिसमे Ranveer Shorey वकील के किरदार में नज़र आ रहे हैं।
Whatsapp Channel |
RANVIR SHOREY – MANOJ JOSHI – HITU KANODIA: ‘GODHRA’ TEASER OUT NOW… 1 MARCH RELEASE… Team #Godhra – starring #RanvirShorey, #ManojJoshi and #HituKanodia – unveils #GodhraTeaser… In *cinemas* 1 March 2024.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 2, 2024
Directed by MK Shivaaksh… Produced by BJ Purohit. pic.twitter.com/fL3EDRqoPP
क्या है “Accident or Conspiracy: Godhra teaser मे।
फ़िल्म के 1 मिनट के टीजर मे शुरुवात में जलती हुई (साबरमती एक्सप्रेस) ट्रेन दिखाईं देती है और कहा जा रहा है कि,”गुजरात दंगो का सत्य जानना है तो उसके लिए कार सेवकों की हत्या की Conspiracy को समझना ही होगा।”
टीजर के अंत में दर्दनाक और निराशा भरी आवाज़ आती है,”क्या फर्क पड़ता है सालो से हम जैसा लोग अपनी फैमिली को ऐसे ही खोते आए है।”
नानावती मेहता आयोग के रिपोर्ट पर आधारित है फ़िल्म “Accident or Conspiracy: Godhra”.
“Accident or Conspiracy: Godhra”. फ़िल्म गोधरा काण्ड की जांच समिति नानावती मेहता आयोग के रिपोर्ट पर बनाई गई है, जिसमें गोधरा काण्ड की सच्चाई दिखाईं देगी।