वर्ल्ड कप 2023 का 39 वा मैच आस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच वानखेड़े के स्टेडियम में खेला गया, जहां आस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की।
पिछली कुछ मैच गवाने के बाद फॉम मे चल रही अफगानिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 291 रन बनाए। आस्ट्रेलिया ने 293 रन ग्लेन मैक्सवेल की दोहरी शतक की मदद से अफगानिस्तान पर 3 विकेट से जीत दर्ज की।
खराब रही शुरवात आस्ट्रेलिया टीम की।(The Australian team had a bad start.)
292 रन का लक्ष्य पीछा करने बल्लेबाजी की शुरुवात ट्रेविस हैड और वार्नर ने कि ट्रेविस मैदान से बिना खाता खोले पवेलियन लौटे फिर मिचेल मार्श वार्नर का साथ देने आए। मिचेल मार्श भी 11 गेंदों पर 24 रन बनकर चलते बने। तब आस्ट्रेलिया का स्कोर 43/2 छ ओवर के बाद था। लगातार विकेट गिरने के बाद 4 नंबर मे मैक्सवेल मैदान में आए। और देखते देखते आस्ट्रेलिया की आधी टीम 91/7 के स्कोर पर वापस जा चुके थे।
Whatsapp Channel |
बार बार बचे मैक्सवेल(Glenn Maxwell survives again and again)
अपनी शुरुवाती पारी में ही मैक्सवेल(Glenn Maxwell) अजमतुल्लाह ओमरजोई
के लगातार दो विकेट लेने के बाद उनके हैट्रिक होने से बचे क्योंकि मैक्सवेल के बेट का बाहरी किनारा बॉल को लग गई थी। उसके बाद जब मैक्सवेल 33 के स्कोर पर थे तब मुजीब ने उनका कैच छोड़ दिया था। जिसका खामियाजा अफानिस्तन को मैच हार कर चुकानी पड़ी।
Glenn Maxwell का लाजवाब दोहरा शतक
ग्लेन मैक्सवेल ने 201 रनो की आस्ट्रेलिया को मैच जिताऊ पारी खेली मैक्सवेल(Glenn Maxwell) ने अपनी पारी मे 21 चौके और 10 छक्के लगाए उन्होंने अपनी पारी में 128 गेंदों का सामना किया और क्रीज पर पेट कॉमिक्स के साथ नाबाद मैच जिताया।
ग्लेन मैक्सवेल के नाम नया रिकॉर्ड(New record for Glenn Maxwell)
ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप इतिहास में दोहरा शतक लगने वाले पहले बललेबाज बन गए है। अपने मासपेशियों मे खिचाओ के बावजूद ग्लेन मैक्सवेल का मैदान पर जज्बा काबिले तारीफ़ रही।