Fuel Saving Tips: फ्यूल खर्च में करना है बड़ी बचत, तो अपनाएं ये खास टिप्स…
   
 
Fuel Saving Tips
Mkyadu
3 Min Read

Fuel Saving Tips: यदि आप अपनी कार के माइलेज और उसके जल्दी फ्यूल खर्च से परेशान हैं तो अपनाइए ये खास टिप्स..

Car Tips: फ्यूल एफिशिएंसी में सुधार लाने से न सिर्फ ड्राइवर का पैसा बचता है, बल्कि हवा में कम उत्सर्जन के वजह से तेल आयात पर देश की निर्भरता को कम करने में भी सहायता मिलती है, इस लेख में आपकी गाड़ी के माइलेज बढ़ाने और Fuel Saving Tips दिए गए हैं…

  1. पैडल पर ज्यादा जोर न दें – रफ्तार से गाड़ी चलाना, ब्रेक लगाना और तेज एक्सीलरेशन ये सभी फ्यूल की बर्बादी हैं. जिससे फ्यूल खर्च काफी बढ़ जाता है.
  1. ज्यादा तेज से न चलें

ड्राइवर यदि 80 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से गाड़ी चला रहा है तो फ्यूल की खफत अधिक बढ़ जाती है. गाड़ी के तेज स्पीड के वजह से ईंधन की बचत 7% से 14% तक कम हो सकती है. इसलिए यह सुनिश्चित करना चाहिए कि ओवरस्पीडिंग न करें, इससे माइलेज बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी.

Whatsapp Channel
  1. गाड़ी में एक्स्ट्रा वजन करने से बचें

कार में प्रत्येक करीब 46 किलोग्राम वजन, 1% तक माइलेज को कम कर देता है. इसमें छोटी गाड़ियां बड़ी गड़ियों की तुलना में बढ़े हुए वजन से अधिक प्रभावित होती हैं. इसलिए ज्यादा भार डालने से बचे।

  1. क्रूज कंट्रोल का यूज करें

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, उपयुक्त परिस्थितियों में क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल करने से 14% तक माइलेज में सुधार हो सकता है. हालांकि पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान क्रूज़ कंट्रोल से बचना चाहिए.

  1. कार को रखे बंद

आप कहीं ट्रैफिक में फंसे हैं और ज्यादा देर तक रुकना पड़ जाए तो ऐसी स्थिति में गाड़ी बंद ही रखें. एयर कंडीशनिंग के यूज के आधार पर, एक खड़ी हुई गाड़ी एक घंटे में आधा लीटर से अधिक का फ्यूल जला सकती है.

  1. टायर प्रेशर सुनिश्चित करें – गाड़ी मेंटेनेंस को ध्यान में रखकर भी आप उसके माइलेज को बढ़ा सकते हैं. इसलिए ये जरूर से सुनिश्चित कर लें की मौसम के हिसाब से टायर प्रेशर मेंटेन रहे.

Recent posts