कर्नाटक से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके अनुसार कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री रहे बीएस येदियुरप्पा( BS Yediyurappa) पर नाबालिग लड़की से उत्पीड़न करने का केस दर्ज हुआ है…
एक नाबालिग लड़की ने बीएस येदियुरप्पा के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न करने के आरोप में FIR दर्ज कराई है. ये मामला पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज हुआ है.
17 वर्षीय लड़की की मां की शिकायत पर बेंगलुरु के सदाशिवनगर में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है सूत्रों के अनुसार, 2 फरवरी के दिन नाबालिग लड़की से ये कृत्य किया गया था.
Whatsapp Channel |
आरोप है की लड़की से ये यौन उत्पीड़न उस दौरान हुआ जब वह अपनी मांग और एक धोखाधड़ी के मामले में येदियुरप्पा से मदद मांगने पहुंची थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक FIR में बताया गया है कि कथित तौर पर नेता येदियुरप्पा नाबालिग लड़की को एक कमरे में खींचते हुए ले गए, जहां इस यौन उत्पीड़न की घटना को अंजाम दिया. किसी तरह से लड़की वहां से भाग निकली और इसके बारे में अपनी मां को बताया.
जांच में जुटी पुलिस
कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने मामले पर रिएक्शन देते हुए कहा कि हमारे पूर्व मुख्यमंत्री BS Yediyurappa पर एक महिला ने पुलिस में शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी बच्ची से छेड़छाड़ की घटना हुई है.
इस वजह से पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है .जब तक सच आखिर क्या है पता नहीं लग जाता, इसपर हम कुछ नहीं बोल सकते. यह एक बेहद संवेदनशील मामला है क्योंकि इसमें एक पूर्व मुख्यमंत्री का नाम शामिल हैं. ऐसे में पुलिस की जांच रिपोर्ट का वेट करें।
आरोप को बताया बेबुनियाद”
इस मामले पर मंत्री ने किसी भी राजनीतिक एंगल से साफ इनकार किया है और कहा कि मुझे नहीं लग रहा कि ये कोई राजनीतिक एंगल से जुड़ा है.
महिला को हम नहीं जानते. पुलिस के पास वह पहुंची और केस दर्ज कराई. पुलिस ने भी उन्हें इससे मना नहीं किया और मामला दर्ज करते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है.