1 फरवरी 2025 को, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण Budget 2025 पेश करने जा रही हैं, जो कि लगातार आठवीं बार होगा। इस अवसर पर, सीतारमण भारत की पहली महिला केंद्रीय वित्त मंत्री बनेंगी, जिन्होंने इस ऐतिहासिक उपलब्धि को हासिल किया है।
सीतारमण का बजट पेश करने का रिकॉर्ड
निर्मला सीतारमण के पहले, पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और प्रणब मुखर्जी ने क्रमशः 10, 9 और 8 बार बजट पेश किया था। हालांकि, सीतारमण ने Budget 2025 में उन्हें पीछे छोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अब, वह लगातार 8 बार बजट पेश करने वाली पहली महिला केंद्रीय वित्त मंत्री बन चुकी हैं।
मोरारजी देसाई का बजट रिकॉर्ड
मोरारजी देसाई, जो पहले प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के रूप में कार्यरत रहे, ने सबसे अधिक 10 बार Budget पेश किया है। उन्होंने 1959 से 1964 तक प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के तहत वित्त मंत्री के रूप में कार्य किया। इसके बाद, इंदिरा गांधी की सरकार में 1967 से 1969 तक उन्होंने बजट पेश किया।
इंदिरा गांधी: पहली महिला वित्त मंत्री
निर्मला सीतारमण से पहले, इंदिरा गांधी भारतीय राजनीति की एक प्रमुख हस्ताक्षर थीं, जिन्होंने 1969 से 1970 तक वित्त मंत्री का कार्यभार संभाला था। हालांकि वह पूर्णकालिक वित्त मंत्री नहीं थीं, लेकिन उनके योगदान को महत्वपूर्ण माना जाता है। सीतारमण के बाद, वह भारत की दूसरी महिला वित्त मंत्री बनीं।
पी चिदंबरम और प्रणब मुखर्जी का योगदान
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और प्रणब मुखर्जी ने भी वित्त मंत्री के रूप में कई बार बजट पेश किया। चिदंबरम ने कुल 9 बार बजट पेश किया, जबकि प्रणब मुखर्जी ने 8 बार यह महत्वपूर्ण कार्य किया।
जो वित्त मंत्री बजट पेश नहीं कर पाए
हालांकि, कुछ वित्त मंत्री ऐसे भी रहे जिन्होंने मंत्रालय के कार्यकाल के दौरान बजट पेश नहीं किया। इनमें प्रमुख नाम क्षितिज चंद्र नियोगी और हेमवती नंदन बहुगुणा का है। इन दोनों ने मंत्रालय में सीमित समय ही काम किया और Budget पेश करने का अवसर नहीं मिला।
इस बार, Budget 2025 के साथ सीतारमण एक नई उपलब्धि को हासिल करने जा रही हैं, जो भारतीय राजनीति में एक ऐतिहासिक पल साबित होगा।