शाहजहांपुर. एक पिता ने अपने ही चार बच्चों की हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगा ली। मरने वालों में उसकी 10, 8 और 7 साल की बेटियां और 5 साल का बेटा शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद की वजह से उसने यह कदम उठाया। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर मौजूद है। मामला रोजा थाना क्षेत्र के मानपुर चकरी गोटिया गांव का है।