Bigg Boss 17 promo जारी हो चुका है,जिसमे सलमान, आयशा खान को खूब फटकारे लगाते नजर आ रहे हैं,जिसके बाद आयशा का व्यवहार फिर से बदला जाता है और वह मुन्नवर को गुस्से में बोलती है….
वैसे तो हर ‘वीकेंड का वार’ में Salman Khan घरवालों की क्लास लगाते दिखते हैं, लेकिन इस बार यानी 30 दिसंबर को वे वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली Ayesha Khan पर बरसने वाले हैं।
साथ ही वे Munawar Faruqui को भी डांट लगाएंगे क्योंकि शो में वह अपने लिए ही कोई स्टैंड नहीं ले पा रहे। 30 दिसंबर को आने वाले ‘वीकेंड का वार’ के लिए मेकर्स ने एपिसोड का प्रोमो रिलीज कर दिया है।
सलमान ने आयशा और मुनव्वर फारुकी को लगाई डांट(Salman scolded Ayesha and Munawwar Faruqui)
‘Bigg Boss 17 promo में नजर आ रहा है कि सलमान, Ayesha से यह पूछते हैं, ‘ इस शो में आने का मकसद क्या है?’ इसके जवाब में आयशा कहती हैं उन्हें अपॉलजी (माफी) चाहिए थी उसी चीज के लिए।’ यह सुन सलमान गुस्से में तमतमा जाते हैं और कहते हैं, ‘नेशनल टेलीविजन पर आपको माफी चाहिए थी?
चलो झगड़े तो हर किसी में होते हैं यार। लेकिन किसी नेशनल टेलीविजन पर आकर एक शो में नहीं होता है Munawwar। stand up comedy में तो आप पता नहीं क्या-क्या बोल जाते हो यार। यहां पे आपसे बोला नहीं जा रहा ।’
आयशा-मुनव्वर के रिश्ते पर भी सलमान ने सवाल उठाया, वे बोलते हैं, ‘आपका रिश्ता जिस प्रकार से दिख रहा है, वो नाराजगी वाला बिलकुल भी नहीं लग रहा। ये कैसा गेम चल रहा है यार?’
फिर Ayesha Khan बुरी तरह रोने लग जाती है, अंकिता उन्हें चुप करवाते दिखती हैं। रोते रोते आयशा कहती हैं कि मैंने इसके लिए नहीं किया।
Munawwar पर गुस्से में तमतमाई आयशा खान(Ayesha Khan fuming with anger at Munawwar)
जब रोटी हुई आयशा को मुनव्वर शांत करवाने आते हैं, तो वह उन्हें देख भड़ककर बोलती हैं, ‘मुनव्वर अपनी शक्ल मत दिखाना। आज के बाद जिंदगी में कभी अपनी शक्ल मत दिखाना।
Tomorrow's Episode #WeekendKaVaar Promo: Salman Khan blasts on Ayesha Khan and Munawar Faruqui on their love story game.
Ayesha broke down and cried badly. Tell Munawar, Zindagi me kabhi shakal mat dikhana apni. #BiggBoss17 pic.twitter.com/GFXTuoNcG2
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 29, 2023