Sarfaraz Khan And Dhruv Jurel : BCCI ने सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को IPL से पहले एक खास तोहफे से नवाज़ा है.
दरअसल Sarfaraz Khan And Dhruv Jurel को BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में शामिल कर लिया है. बीते सोमवार के दिन बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल की मीटिंग के बाद दोनों खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का हिस्सा बनाए जाने का निर्णय लिया गया है.
दोनो ही खिलाड़ियों ने हालही में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, जिन्हें अब ‘सी’ ग्रेड के कॉन्ट्रेक्ट में शामिल कर लिया गया है. ‘सी’ ग्रेड के कॉन्ट्रेक्ट में जो भी खिलाड़ी शामिल होता है उसे BCCI सालाना एक करोड़ रुपये देती है. इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में सरफराज और जुरेल ने भारत के लिए अपना डेब्यू किया था, जो की राजकोट में हुआ था.
दोनों ही खिलाड़ियों ने टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी को प्रभावित किया था. वहीं 2023-24 के लिए सालाना कॉन्ट्रेक्ट को जारी करने के दौरान BCCI ने ये बात साफ कर दी थी कि कोई भी खिलाड़ी तय समय में 3 टेस्ट या 8 वनडे या 10 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलता है, तो उनको ‘सी’ ग्रेड के कॉन्ट्रेक्ट में ले लिया जाएगा।
तय समयानुसार सरफराज और जुरेल ने तीन-तीन टेस्ट खेले, इसी की वजह से उन्हें बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में जगह देकर खास तोहफा दिया है.