Akshay Kumar और tiger shroff-स्टारर फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां'(Bade Miyan chote miyan) साल की सबसे मचअवेटेड फिल्मों में से एक है.बीते सोमवार (26 फरवरी) को एक्टर्स लखनऊ में थे,लेकिन प्रमोशनल इवेंट के दौरान वहां हंगामा हो गया।
लखनऊ में थे Akshay and Tiger
इवेंट के दौरान के वायरल हुए वीडियो में देखा गया है कि, दोनो ही स्टार्स अक्षय और टाइगर मंच पर मौजूद थे, जहां लखनऊ आने के अपनी एक्साइटमेंट के बारे में उन्होंने बात की. लेकिन धीरे धीरे भीड़ इतनी बढ़ती गई की सिक्यौरिटी के होते हुए भी भीड़ पर काबू पाना मुश्किल हो गया।
पब्लिक में से कई लोग तो चप्पल फेंकते दिखे,भीड़ के हंगामे के बाद से मची अफरा-तफरी के कारण प्रोग्राम को कुछ देर रोक दिया गया. बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करने लाठी का इस्तेमाल हुआ, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
Lucknow me #AkshayKumar kaa chappalo se swagat chota star 🤣🤣#BadeMiyanChoteMiyan pic.twitter.com/MIFwfwxXx0
— TYAGI-HR (@ReturnTyagi) February 26, 2024
इवेंट में पहुंचे सभी फैन्स से इंतजार के लिए टाइगर श्रॉफ को माफी मांगते हुए भी देखा गया. फिर उन्होंने कहा कि लखनऊ आकर वहां का उत्साह देखना उनके लिए अभी तक का बेहद ‘हैरान कर देने वाला पल’ था. इस इवेंट में सितारों को कुछ हवाई स्टंट भी करते हुए देखा गया।