Youtuber Elvish Yadav जमानत पर जेल से रिहा हो गए हैं।जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके कैप्शन ने सभी का ध्यान खींच लिया है…
NDPS की लोअर कोर्ट में Elvish Yadav की जमानत पर सुनवाई हुई। 50-50 हजार के बेल बॉन्ड पर Youtuber को जमानत मिली है। उनको सांपों के जहर की खरीद-फिरोख्त वाले मामले में गिरफ्तार किया गया था।
जेल से बाहर आते ही Elvish Yadav का पहला पोस्ट
जेल से बाहर आते ही सोशल मीडिया पर Elvish Yadav ने अपनी पहली तस्वीर पोस्ट की है। जिसमे वे लग्जरी कारों के बीच खड़े दिख रहे हैं, इस पोस्ट पर ‘बिग बॉस 17’ फेम अभिषेक डोभाल का भी रिएक्शन आया है जिसमे उन्होंने लिखा, ‘भाई आपको देखकर काफी खुशी हुई’, जबकि कुछ ने लिखा ‘किंग इज बैक।’
खास बात ये रहा कि इस बार elvish yadav के तस्वीर ने नहीं बल्कि उनके कैप्शन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।अपने फोटो के कैप्शन में Elvish ने लिखा, ‘समय दिखाई नहीं देता पर बोहत कुछ दिखा जाता है।’