Anant Radhika Wedding: Anant Ambani और Radhika Merchant का प्री-वेडिंग फंक्शन अब शुरू होने ही वाले है। इससे पहले जामनगर के आस पास के गांव में लगभग 51,000 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था रखी गई।इस दौरान दुल्हन बनने वाली राधिका मर्चेंट लाल और नारंगी रंग के सूट में काफी जची। अनंत अंबानी भी लाल रंग की शेरवानी में महफिल लुटते नजर आए।
अंबानी और मर्चेंट परिवार की जामनगर से बहुत सी तस्वीरें और वीडियो ट्रेंड हो चुके हैं। इसी बीच अब अंबानी परिवार की बहु बनने वाली राधिका का एक वीडियो जबरदस्त चर्चा में है, जिसमें वह पैपराजी का हालचाल पूछती वा उनका हंसी खुशी से स्वागत करती नजर आती…
दरअसल,अंबानी परिवार ने प्री वेडिंग फंक्शन से पहले 28 फरवरी, 2024 को जब लोगों से आशीर्वाद लेने के लिए अन्न सेवा का आयोजन किया, तो Radhika और Anant ने भी उसमे बढ़ चढ़कर भाग लेते हुए भोजन परोसा।
दोनो के वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता हैं कि मुंबई से आए सभी पैप्स को देखकर ये कपल बेहद खुश है। जिसके बाद राधिका ने पैपराजी का स्वागत करते हुए पूछा, ‘जामनगर कैसा लग रहा? बढ़िया है ना, हवा-पानी कैसा है यहां?’
देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन में शुमार मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का जल्द ही प्री-वेडिंग फंक्शन 1-3 मार्च से शुरू हो जाएगा।
फंक्शन में शामिल होने कई बड़ी हस्तियां भी पहुंच रही हैं और उनके जामनगर पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है।