बक्सर: बिहार के बक्सर में प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान एक दिलचस्प घटना घटी। गुरुवार को, नियाजीपुर बाजार में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रशासन ने एक मकान से सटकर बनी सीढ़ी तोड़ दी। यह सीढ़ी दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा तक जाती थी, और सीढ़ी टूटने के बाद बैंक के कर्मचारी और ग्राहक पहली मंजिल पर फंस गए।
इसके कारण कई लोग ऊपर फंसे रहे, जिनमें बैंक के ग्राहक भी शामिल थे, जो अपने काम के लिए बैंक आए थे। फंसे हुए लोगों को नीचे उतारने के लिए प्रशासन ने जेसीबी की मदद ली। पूरे मामले में अफरातफरी का माहौल था, क्योंकि सीढ़ी टूटने से न सिर्फ बैंक की गतिविधियाँ प्रभावित हुईं, बल्कि लोग ऊपर जाने में भी असमर्थ हो गए।
सिमरी के अंचलाधिकारी बी एस पांडेय ने बताया कि यह अभियान सड़क निर्माण और चौड़ीकरण के लिए चलाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने के लिए पहले दो नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन फिर भी कार्रवाई की गई। पांडेय ने कहा कि यह शुरुआत है, और अब अन्य बाजारों में भी अतिक्रमण हटाने की योजना है।
प्रशासन के इस सख्त कदम से अतिक्रमणकर्ता अपना सामान हटाने में जुट गए, और पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल बना रहा।