राजधानी रायपुर स्थित न्यू अशोक बिरयानी रेस्टोरेंट में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। एक ग्राहक ने बिरयानी ऑर्डर किया, जिसे खाने के बाद उसे प्लेट में कॉकरोच दिखाई दिया। ग्राहक ने इसकी तस्वीर लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जो तेजी से वायरल हो रही है।
न्यू अशोक बिरयानी रेस्टोरेंट में सफाई को लेकर उठे सवाल
महोबा बाजार स्थित इस रेस्टोरेंट में ग्राहक द्वारा बिरयानी में कॉकरोच मिलने की शिकायत के बाद होटल प्रबंधन कटघरे में आ गया है। जब इस बारे में होटल मैनेजर से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे “सामान्य घटना” बताते हुए सफाई दी।
बासी मटन और चिकन का भी हुआ खुलासा
इस घटना से नाराज ग्राहक ने रेस्टोरेंट की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाए। जब रेस्टोरेंट के किचन का निरीक्षण किया गया, तो वहां बासी मटन और चिकन मिलने का भी खुलासा हुआ, जिससे खाद्य सुरक्षा पर गंभीर प्रश्न खड़े हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर बढ़ा आक्रोश
खाने में कॉकरोच मिलने की घटना के बाद लोग सोशल मीडिया पर इस रेस्टोरेंट के खिलाफ नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।