सारंगढ़-बिलाईगढ़: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ से कांग्रेस विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े और नपा अध्यक्ष सोनी बंजारे के पति अजय बंजारे के खिलाफ भड़काऊ भाषण और अमर्यादित बयान देने पर मामला दर्ज किया गया है। भाजपा के पदाधिकारियों ने इस संबंध में शिकायत की थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की।
क्या था मामला?
दो दिन पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें विधायक उत्तरी जांगड़े कलेक्ट्रेट कार्यालय में तोड़फोड़ करने की बात कर रही हैं। उन्होंने युवाओं से कहा, “हमें कलेक्ट्रेट के भीतर जाकर तोड़फोड़ करनी है, बाहर से नहीं।” यह वीडियो कांग्रेस के प्रदर्शन से जुड़ा था, जो धान घोटाले के विरोध में कलेक्टोरेट के घेराव के दौरान हुआ था।
बीजेपी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस ऐसे भड़काऊ भाषणों के जरिए समाज में जहर फैला रही है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं की शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू की। एएसपी निमिषा पांडेय ने बताया कि इस मामले में कांग्रेस विधायक उत्तरी जांगड़े और अजय बंजारे के खिलाफ धारा 56, 351(1)(ड), 352, और 296 के तहत मामला दर्ज किया गया है।