जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ कादर इलाके में उस समय शुरू हुई, जब सुरक्षा बलों ने खास खुफिया जानकारी के आधार पर इलाके में तलाशी अभियान चलाया। मुठभेड़ में 5 आतंकी मारे गए, लेकिन उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
मुठभेड़ की स्थिति
जैसे ही सुरक्षा बल इलाके में पहुंचे, संदिग्ध गतिविधि देखने पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने आतंकियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में दो भारतीय जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है, और सभी जवानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
सेना और पुलिस का संयुक्त अभियान
भारतीय सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस ऑपरेशन की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह अभियान विशेष खुफिया सूचना के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया। सेना ने लिखा,
“ऑपरेशन कादर, कुलगाम। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर अभियान शुरू किया गया। सतर्क जवानों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती देने पर आतंकियों ने भारी गोलीबारी शुरू कर दी। हमारे सैनिकों ने प्रभावी जवाब दिया। ऑपरेशन अब भी जारी है।”
हालिया घटनाओं पर एक नजर
इससे पहले, इसी महीने की शुरुआत में, आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी श्रीनगर के जंगल में मुठभेड़ में मारा गया था। यह आतंकी गगनगीर में हुए हमले में शामिल था, जहां सुरंग निर्माण स्थल पर काम कर रहे 7 मजदूरों की हत्या कर दी गई थी।