बॉलीवुड की सबसे प्रतिष्ठित फैमिली, कपूर खानदान, अपने इतिहास और योगदान के लिए जानी जाती है। इस परिवार का हर दूसरा सदस्य फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम है। हाल ही में, 14 दिसंबर को होने वाले राज कपूर( Raj Kapoor)फिल्म फेस्टिवल का निमंत्रण देने के लिए रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर, करिश्मा कपूर और नीतू कपूर समेत कई स्टार्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह आयोजन दिवंगत अभिनेता और निर्देशक राज कपूर की 100वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है।
पीएम मोदी से मुलाकात और खास पल
मुलाकात के दौरान रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, करीना कपूर, करिश्मा कपूर, सैफ अली खान, और अन्य कपूर फैमिली मेंबर्स मौजूद थे। इन सभी ने पीएम मोदी के साथ एक ग्रुप फोटो खिंचवाई। खास बात यह रही कि करीना ने अपने बेटों, तैमूर और जेह के लिए प्रधानमंत्री से ऑटोग्राफ भी लिया। करीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा,
“हमारे दादा, महान राज कपूर के असाधारण जीवन और उनकी विरासत को मनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मिलकर बेहद गर्व महसूस हो रहा है।”
Raj Kapoor फिल्म फेस्टिवल की झलक
राज कपूर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 13 से 15 दिसंबर के बीच होगा। यह आयोजन पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड और फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के सहयोग से किया जा रहा है। इस फेस्टिवल में राज कपूर की सबसे यादगार फिल्मों का प्रदर्शन होगा, जिसमें ‘आवारा’, ‘श्री 420’, ‘संगम’, और ‘मेरा नाम जोकर’ जैसी क्लासिक फिल्में शामिल हैं।
यह फेस्टिवल 34 शहरों के 101 सिनेमाघरों में आयोजित किया जाएगा, जहां दर्शक भारतीय सिनेमा के इस महानायक की कला और उनकी विरासत का अनुभव कर पाएंगे। कपूर फैमिली को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी भी इस ऐतिहासिक महोत्सव में शामिल होंगे और इसे एक यादगार आयोजन बनाएंगे।