हरियाणा विधानसभा चुनावों ने इस बार सियासी पारा चढ़ा दिया है। बीजेपी ने 90 में से 48 सीटों पर फतह हासिल कर इतिहास रच दिया। यह जीत सिर्फ संख्या की बाजीगरी नहीं, बल्कि राजनीति के नए समीकरणों का परिचायक है। बीजेपी अब लगातार तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाने वाली पहली पार्टी बन गई है, जिससे उसकी पकड़ और मजबूत हो गई है।
इस चुनावी रण के बीच, सोशल मीडिया पर बयानबाजी भी उफान पर है। कल्कि पीठाधीश्वर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। आचार्य प्रमोद ने ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) पर लिखा, “राम मंदिर का ‘नाच गाना’ हुड्डा जी को ले डूबा। राहुल जी, आप तो सच में बहुत बड़ी ‘पनौती’ निकले।” असल में, राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली में राम मंदिर के उद्घाटन पर बयान दिया था, जिसे साधु-संतों ने नकारात्मक रूप में लिया। इसी मुद्दे पर आचार्य प्रमोद ने राहुल को घेरा।
बीजेपी की इस जीत ने राज्य की राजनीति को नया मोड़ दिया है। 48 सीटों पर कब्जा कर बीजेपी ने अपनी जीत की हैट्रिक लगाई है। कांग्रेस ने 36 सीटों पर मजबूती दिखाई, लेकिन सत्ता के सिंहासन तक पहुंचने में नाकाम रही। इंडियन नेशनल लोक दल के हिस्से सिर्फ 2 सीटें आईं, जबकि 3 निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी जीत का स्वाद चखा।
चुनाव से पहले एग्जिट पोल्स ने कयासों का खूब बाजार गर्म किया था। अधिकतर एग्जिट पोल्स ने बीजेपी की हार और कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की थी, लेकिन असल परिणामों ने सबको चौंका दिया। जहां हरियाणा में बीजेपी का परचम लहराया, वहीं जम्मू-कश्मीर में एग्जिट पोल्स के अनुमान सटीक बैठे। हरियाणा में 5 अक्टूबर को हुए मतदान के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी और बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। लेकिन मंगलवार को नतीजे कुछ और ही कहानी सुना रहे थे—बीजेपी को पूर्ण बहुमत और हैट्रिक का इतिहास!