Sachin Shroff is the new Taarak Mehta |
Sachin Shroff is the new Taarak Mehta: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे की शैलेश लोढ़ा के इस शो को छोड़ने के बाद उनकी जगह पर कौन तारक मेहता किरदार निभाने वाला है।
इस पर प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने भी यह कन्फर्म कर दिया है कि शो में नए तारक मेहता साहब की एंट्री होगी। अब शैलेश लोढ़ा की जगह पर सचिन श्रॉफ नजर आएंगे।
पिछले कुछ समय से लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में लीड रोल करने वाले कई एक्टर्स ने इस शो को अलविदा कर दिया हैं। किंतु, सभी फैंस के लिए हैरानी वाली बात तब हुई, जब तारक मेहता के रूप में जेठालाल के परममित्र की भूमिका निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने भी इस शो छोड़ने का फैसला किया।
शैलेश के शो छोड़ने के साथ ही अब सभी फैंस काफी निराश हो गए हैं। सभी के मन में बस एक ही सवाल था कि अब शो में अगला तारक मेहता कौन होगा? इन्ही सभी कायसो के बीच अब तारक मेहता शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने भी खुलासा कर दिया है कि अगले तारक मेहता के रूप में सचिन श्रॉफ नजर आएंगे।
Sachin Shroff is the new Taarak Mehta) सचिन श्रॉफ होंगे नए तारक मेहता हैं।
इस शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने मीडिया को खुलासा करते हुए बताया है कि तारक मेहता की भूमिका अब सचिन श्रॉफ निभाएंगे जिसके लिए उनकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। असित मोदी ने आगे कहा, मैं भगवान से यही कामना करता हूं कि जैसा प्यार शैलेश लोढ़ा को दर्शकों से मिल रहा था वैसा ही सचिन को भी मिले।
Sachin Shroff is the new Taarak Mehta
बात करें सचिन श्रॉफ की तो वे भी टेलीविजन के जाने-माने अभिनेता हैं। अभी हाल ही में वे ‘आश्रम सीजन 3’ में भी नजर आए थे। साथ ही स्टार प्लस के एक सीरियल ‘गुम है किसी के प्यार में’काम कर चुके हैं।
शैलेश लोढ़ा जो की पहले ‘तारक मेहता’ की भूमिका निभाते थे उन्होंने मार्च के महीने से ही शो की शूटिंग बंद कर दी थी। इस समय शैलेश लोढ़ा शेमारू टीवी के एक शो ‘वाह भाई वाह’ में नजर आ रहे हैं।