suryakumar yadav highest score in t20 |
लगातर हर मैच में रन बना रहे सूर्यकुमार यादव बल्ले से आग उगलते हुए नजर आ रहे हैं। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में भी सूर्या ने ताबड़तोड़ रनों की बरसात कर दी। कप्तान रोहित शर्मा के (0)और विराट कोहली के (3) रन पर जल्दी आउट हो जाने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए Suryakumar Yadav ने धमाल मचा दिया।
क्रीज पर आते ही उन्होंने अपने अंदाज में चौके-छक्के ठोकना शुरू कर दिया और भारत के स्कोरबोर्ड को तेजी से आगे बढ़ाया।अपनी इसी आतिशी पारी के साथ ही सूर्य अब शिखर धवन से आगे निकल चुके हैं।
एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले रिकॉर्ड के मामले में अब सूर्या चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे अब सिर्फ पॉल स्टर्लिंग,मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ही आगे हैं।
2019 में पॉल ने 748 रन बनाए थे। हर मैच के साथ ही सूर्या के प्रदर्शन में लगातर निखार आ रहा है, आठवें टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने अर्धशतक के साथ ही 732 रन बनाकर सूर्या एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दुनिया के तीसरे तथा 2022 के टॉप बल्लेबाज बन गए। सूर्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 33 गेंदों में 5 चौके और 3 छक्के के साथ नाबाद 50 रन जड़े।
t20 ranking batsman:इन बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा सूर्या ने
इस मैच से पहले सूर्यकुमार के नाम 2022 में 682 रन थे। उन्हें शिखर धवन से आगे निकलने के लिए मात्र 8 ही रनों की आवश्यकता थी। साल 2018 में धवन ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 689 रन बनाए थे। एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 1,326 रनों के साथ ही टॉप पर हैं।
ये रिकॉर्ड रिजवान ने पिछले साल बनाया था। और इस साल भी वे बढ़िया रन बना रहे हैं और अब तक 650 से ज्यादा रन बना चुके हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम 939 रन, नीदरलैंड के मैक्स ओडॉड 702 रन, पॉल स्टर्लिंग 748 रन आयरलैंड के केविन ओब्रायन 729 रनो के साथ ही इस लिस्ट में शामिल है। सूर्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए धवन, मैक्स ओडॉड और केविन ओब्रियान को पीछे छोड़ दिया। साल 2022 में टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाज बन गए हैं।
suryakumar yadav ranking: दुनिया के टॉप 2 बल्लेबाज बने सूर्या
बुधवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आतिशी पारी के दम पर सूर्या ने पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए टी20 फॉर्मेट में दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर अपना कब्जा कर लिया है । सूर्या से आगे अब सिर्फ मोहम्मद रिजवान ही हैं। सूर्यकुमार के 801 रेटिंग प्वाइंट हो चुके हैं।