फिल्म निर्माता Shoojit Sarkar ने 2024 मे अपने नए प्रोजेक्ट “Celebration of Life” का अनाउंसमेंट कर दिया है जिसके लिए उन्होंने Abhishek Bacchan से हाथ मिलाया है।
Bollywood मे कई हिट फिल्में पिंक, पिकू, विक्की डोनर अक्टूबर दे चुके Shoojit Sarkar एक बार फ़िर साल 2024 मे Abhishek Bacchan के साथ अपनी फिल्म “Celebration of Life” लेकर आने वाले है।
“Celebration of Life” फ़िल्म की अनाउंसमेंट।
‘राईजिंग सन फिल्म्स’ द्वारा सोशल मीडिया पर shoojit sarkar की फ़िल्म “Celebration of Life” का अनाउंसमेंट हुआ है जिसमे फिल्म से जुड़े कुछ झलक भी दिखाईं गई है। जिसमे Abhishek Bacchan एक बच्ची के साथ नजर आ रहे हैं।
‘राईजिंग सन फिल्म्स’ ने लिखा है।
साथ ही कैप्शन में लिखा गया है,”शूजित सरकार की अगली फिल्म Celebration of Life की एक इमोशनल कहानी है! ये एक बाप और बेटी के बीच के रिश्तों में एक नई उमंग जगाने की कहानी है, जिसमें वो जिंदगी के कई चुनौतियों से गुजरते है।
शूजीत की फ़िल्म हमेशा एक रोमांच लेकर आती है जो हमे हंसाती है रुलाती है और प्यार करना सिखाती है, उनकी अगली फिल्म जिंदगी की खूबसूरत कीमती पलो को समझाएगी, ये जल्द आएगी आपके नजदीकी सिनेमाघरों मे, बने रहे साथ!”