रैपर Badshah का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमे बिना नाम लिए ही वे फेमस सिंगर यो यो Honey Singh पर तंज कसते नजर आ रहे है. आइए जानते हैं क्या है मामला …
स्टेज पर जब बादशाह परफॉर्म कर रहे थे, तो उन दर्शकों में से कुछ हनी सिंह के फैंस भी थे. जो लगातार Badshah को उकसा रहे थे, इसी कारण बादशाह ने भी अपनी तरफ से चार बात बोल दी. जिसके बाद अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है…
वायरल वीडियो में नजर आ रहा है की Badshah स्टेज पर थे, उसी दौरान कुछ फैंस Honey Singh का नाम लेने लग गए, Badshah ने भी इसका पलटकर करारा जवाब दे दिया..
उन्होंने कहा, ‘एक पेन और पेपर देना तो. तुम्हारे लिए गिफ्ट लाया हूं . कुछ लिरिक्स लिखकर दे देता हूं. तुम्हारे पापा का कमबैक हो जाएगा. अब यही काम रह गया है तुम्हारा और तो पल्ले है ही नहीं कुछ..
सोशल मीडिया पर अब अपने फेवरेट सिंगर को सपोर्ट करने के लिए फैंस लगातार कॉमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘भाई इस Badshah ने तो भारी बेइज्जती कर दी हमारे हनी पाजी की.’
एक और ने कहा, ‘एक Honey Singh तो इनके जैसे 200 बादशाह को खा जाए.’ एक ने लिखा, ‘पहले तो ये खुद लिरिक्स लिखना सीख जाए।
बता दें कि फेमस सिंगर Honey Singh, रफ्तार और Badshah एक ही बैंड ‘माफिया मुंडीर’ का हिस्सा रहे थे. लेकिन बैंड के टूटने के बाद से वे कभी एक साथ नजर नहीं आए।
जिसके बाद एक इंटरव्यू में बादशाह ने कहा था कि उन्हें हनी सिंह ने धोखा दे दिया था , फोन नहीं उठाता था और एक कोरे कॉन्ट्रैक्ट (कोरे कागज) पर साइन ले लिया था.
फिर जब साल 2023 में ‘गॉन गर्ल’ नाम का Badshah का गाना रिलीज हुआ, तो कुछ नेटिजन्स ने ऐसा अनुमान लगाया कि ट्रैक की कुछ लाइनें वास्तव में Honey Singh पर तंज कसी गई है. इसमें वो लाइन थी, जिसके बोल थे – ‘कुछ लोगों का कमबैक नहीं हो रहा है.’