हाल ही में एक यूट्यूबर सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) को बुरी तरह से मारने पीटने के आरोप में Elvish Yadav से पूछताछ के लिए पुलिस द्वारा नोटिस भेजा गया है…
वायरल हुए एक वीडियो में Elvish Yadav को यूट्यूबर सागर ठाकुर से मारपीट करते देखा गया है,इस मामले में अब एल्विश की मुसीबत बढ़ती जा रही है. गुरुग्राम पुलिस ने उनसे पूछताछ करने के लिए एक नोटिस भेजा है.
पुलिस ने 41A के तहत उनको ये नोटिस भेजा है. जिसके अनुसार 12 मार्च को सेक्टर 53 के पुलिस स्टेशन में elvish को बुलाया गया है, जहां उनसे इस मारपीट मामले पर पूछताछ की जानी है।
एल्विश पर केस भी दर्ज
Elvish Yadav का बीते दिनों ही सागर ठाकुर संग हुई झड़प का वीडियो इंटरनेट पर ट्रेंड हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने भी केस दर्ज कर लिया, अब उसी के बाद इस मामले में पूछताछ करने में जुटी है।
मैक्सटर्न ने एल्विश पर लगाए गंभीर आरोप (Maxtern made serious allegations against Elvish)
मैक्सटर्न ने एल्विश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया था की,elvish ने उनको मिलने के बहाने बुलाया था लेकिन वह खुद 8 -10 लोगो के साथ पहुंचा था जो की नशे में थे और उन सभी ने मैक्सटर्न को मारा पीटा ।
एल्विश पर मैक्सटर्न ने ये भी आरोप लगाया कि Elvish Yadav ने उनकी रीढ़ की हड्डी को भी तोड़ने का प्रयास किया था. सागर ने पुलिस से एल्विश के खिलाफ एक्शन लेने को मांग की है।
क्या है Elvish vs maxtern का मामला?
दरअसल, हाल ही में सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के दौरान एल्विश यादव और मुनव्वर फारुकी में तगड़ी बॉन्डिंग दिखी थी,दोनो एक दूसरे से गले भी मिलते हुए दिखे थे।इनकी फोटो सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो गई थी, जिसकी वजह से एल्विश ट्रोल्स के निशान पर आ गए थे.
दोनों की साथ वाली फोटो कुछ लोगो को अच्छी नहीं लगी थी. एल्विश और मुनव्वर की फोटो सागर ठाकुर ने भी ट्वीट करी थी, जिससे एल्विश आग बबूला हो गए. एल्विश यादव ने इसके जवाब में लिखा था की, ‘भाई तू दिल्ली में रहता है, सोचा याद दिला दूं.’
जिसके बाद सोशल मीडिया के जरिए सागर और एल्विश यादव में मिलने की बात हुई. और दोनों गुरुग्राम के एक मॉल में मिलने पहुंचे, जहां सागर से Elvish Yadav ने मारपीट करी।
यूट्यूबर मैक्सटर्न कौन हैं ?
दिल्ली के रहने वाले मैक्सटर्न एक यूट्यूबर हैं. जो की 2017 से गेमिंग से जुड़े वीडियोज बनाते हैं. यूट्यूब पर उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं.