Actress Susmita sen से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. हाल ही में अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि, दो दिन पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था.
एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने दी हेल्थ अपडेट(Actress Susmita sen heart attack health update)
अपने पिता सुबीर सेन के साथ वाली एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर.अभिनेत्री ने बताया कि कुछ दिन पहले ही वो बुरे दौर से गुजरी हैं. उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. अभिनेत्री को हार्ट अटैक आया था, फिलहाल अब सुष्मिता स्वस्थ है.
एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा. अपने दिल को मजबूत और खुशनुमा बनाए रखिए ,यही तुम्हारे साथ हमेशा तुम्हारे बुरे समय में खड़ा रहेगा. जब तुमको सबसे ज्यादा इसकी जरूरत होगी. ये बाते मेरे पापा ने कही थी.
दो दिन पहले ही मुझे दिल का दौरा पड़ा था. मेरी एंजियोप्लास्टी हुई है.अब मैं ठीक हूं. मेरे डॉक्टर ने भी ये बात कन्फर्म किया है कि मेरा दिल सच में बहुत बड़ा है.
एक्ट्रेस ने आगे लिखा की – कई ऐसे लोग हैं,जिनका मैं धन्यवाद करती हूं,उन्हीं की वजह से मुझे सही समय पर इलाज मिल पाया. और मैं ठीक हो पाई. अपनी अगली पोस्ट में मैं उसके बारे में बताउंगी.
ये पोस्ट मैने सिर्फ अपने प्रशंसकों को अपडेट देने के लिए किया है. और साथ ही ये बताने कि अब मैं ठीक हूं. अब मैं अपनी जिंदगी अच्छे से जीने के लिए तैयार हूं. मैं तहे दिल से आप लोगो से प्यार करती हूं.
फैंस से कही थी दुआ करने की मांग (Actress Susmita sen recent tweet for health)
सुष्मिता सेन ने कुछ दिन पहले ही एक ऐसा पोस्ट किया था, जिसके जरिए उन्होंने अपने खराब स्वास्थ्य की ओर इशारा किया था,
सुष्मिता सेन ने ,आगे बढ़ो, आगे देखो,हमेशा आगे बढ़ते रहो के हैशटैग का उपयोग करते हुए, कैप्शन में लिखा था की- और ऐसे ही सब कुछ अपने पीछे रह जाएगा. यही जिंदगी की सरलता है, सादगी है. मैं आप सबसे बहुत प्यार करती हूं.
मौसम थोड़ा सा खराब है, मुझे स्वस्थ होने के लिए,आप सभी के दुआओं की बहुत ज्यादा जरूरत है. आप भेज दीजिएगा, मै पा लूंगी.