Groom dies during dental surgery: हैदराबाद से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी शादी से पहले मुस्कान बढ़ाने के लिए दांतों की सर्जरी कराने डेंटल क्लिनिक पहुंचा था,लेकिन सर्जरी के दौरान ही उसकी मौत हो गई…
दरअसल, अपनी शादी से पहले 28 वर्षीय बिजनेसमैन लक्ष्मी नारायण विंजाम ने अपनी मुस्कान बढ़ाने के लिए डेंटल प्रोसीजर बुक किया हुआ था.
परिवार के अनुसार, लक्ष्मी नारायण 16 फरवरी को ‘स्माइल डिजाइनिंग’ प्रोसीजर कराने अकेले FMS इंटरनेशनल डेंटल क्लिनिक जो की जुबली हिल्स के रोड नंबर-37 स्थित है वहां गए थे।
उनके पिता विंजाम रामुलु ने शाम को जब उसे कॉल किया तो क्लिनिक के कर्मचारियों ने बताया कि इस प्रोसीजर के दौरान उनका बेटा बेहोश हो गया है.जिसके बाद लक्ष्मी नारायण को पास ही के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है.
परिवार ने जुबली हिल्स पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए ये आरोप लगाया कि 16 फरवरी के दिन प्रोसीजर के दौरान एनेस्थीसिया दिया गया था उसी के बाद श्री विंजाम बेहोश हो गए और इसके ओवरडोज के चलते ही उनकी मृत्यु हो गई.
मृतक लक्ष्मी नारायण विंजाम के परिवार के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने भी आईपीसी की धारा 304 ए (लापरवाही से मौत) के तहत एफएमएस इंटरनेशनल डेंटल क्लिनिक पर केस दर्ज कर लिया है, साथ ही मामले की जांच में जुट चुकी है.