Ishan Kishan And Shreyas Iyer को लेकर BCCI की तरफ से एक सख्त निर्देश दिया गया है, जिसे करने पर ही इन खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी हो सकेगी…
IND vs ENG के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है. जिसमे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन का सिलेक्शन नही हुआ, इस बात से सभी फैंस भी काफी हैरान थे.
पहले ऐसी खबर थी कि वे मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं. इस कारण वह फिलहाल क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन जब IPL के लिए उन्होंने प्रैक्टिस करने की शुरूआत की तो ये साफ हो गया है कि अब वे बिलकुल फिट हैं.
वहीं श्रेयस अय्यर जो की अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे उनको लेकर भी एक ताजा अपडेट सामने आया है. BCCI ने इन दोनों ही खिलाड़ियों पर एक सख्त फैसला लिया है…
BCCI ने 16 फरवरी से होने वाले मैच से पहले Shreyas Iyer and Ishan Kishan को अपनी-अपनी रणजी टीम से जुड़ने के लिए कहा है.
बोर्ड के द्वारा ऐसा निर्णय तब लिया गया है जब ईशान किशन रणजी को छोड़कर IPL की तैयारियों में जुट गए. वहीं, श्रेयस को भी अब टेस्ट टीम में वापसी करना है तो रणजी में बेहतर खेल दिखाना होगा.
बतादें कि पिछले साल अपने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर ईशान किशन ने दक्षिण अफ्रीका दौरे से अपना नाम वापस ले लिया था.फिर वे अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज भी नही खेलते दिखे. जिसके बाद उनको इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए भी नहीं सेलेक्ट किया गया।
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ की ओर से कहा गया था कि टीम में वापसी के लिए ईशान किशन को घरेलू क्रिकेट खेलना पड़ेगा. हालांकि, फिर भी वे रणजी ट्रॉफी में शामिल नहीं हुए और आईपीएल की तैयारीयो में जुट गए।
Krunal Pandya और Deepak Chahar के लिए भी है ऐसा नियम
बता दें कि सिर्फ Ishan Kishan and Shreyas Iyer को BCCI ने रणजी ट्रॉफी खेलने के निर्देश नही दिए है, बल्कि क्रुणाल पांड्या व दीपक चाहर के लिए भी यही नियम है.
Virat पर नही लागू यह नियम
गौरतलब है कि किंग कोहली के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने जैसा नियम लागू नहीं है, क्योंकि उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए, इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से अपना नाम वापस लिया था.
इसका मतलब यह है कि क्रिकेट बोर्ड को ये जानकारी है कि वे कहां पर हैं. वहीं इसके अलग ईशान किशन के बारे में बोर्ड को यह जानकारी तक नहीं दी थी कि वह कहां पर हैं और उन्होंने हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के साथ IPL के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी थी.