Delhi Rickshaw Puller Viral Video: दिल्ली में विदेश से घूमने वाले पर्यटकों की संख्या काफी होती है। अक्सर देश की राजधानी का नजारा देखने विदेशी पर्यटक आते हैं।
लेकिन कई बार भारत में घू्मने के दौरान उन्हें भाषा की परेशानी होती है, हालांकि कुछ टूरिस्ट ऐसे किस्मतवाले भी रहते हैं, जिन्हें ऐसे रिक्शावाले मिल जाते हैं जो की उन्हीं की भाषा में सही से उन्हें गाइड कर देते हैं।
ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमे दिल्ली का एक रिक्शाचालक अपने रिक्से में बैठे दो विदेशी पर्यटकों से अंग्रेजी में बात करते हुए उस जगह के बारे में गाइड करता नजर आ रहा है।
धड़ाधड़ अंग्रेजी में बताई जानकारी
वायरल वीडियो में 20-25 साल का एक युवक नजर क्यू रहा है जो की अपने रिक्से में बिठाए हुए विदेशी कपल को जामा मस्जिद और उससे जुड़ी जानकारियां अंग्रेजी में दे रहा है। अंग्रेजी बोलने के दौरान युवक में एक अलग ही कॉन्फिडेंस झलक रहा है.
वीडियो को कर रहे लोग खूब पसंद
एक यूजर ने वीडियो देखकर लिखा ‘ मैं यदि इसे जानता, तो मैं भी ब्रिटिश को आज उन्हीं की भाषा में ही जवाब दे पाता।’
तो एक अन्य ने लिखा ‘लोगों में कमाल का टेलेंट और एजुकेशन हैं, लेकिन फिर भी सरकार के पास नौकरियां ही नहीं हैं।