Interim budget 2024 के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण के दौरान एक बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा है कि 300 यूनिट की बिजली हर महीने मुफ्त मिलेगी.
1 करोड़ परिवारों को यह लाभ मिल सकेगा, जिन्होंने हाल ही में एलान की गई सरकारी की नई योजना के तहत अपने घर पर सोलर ऊर्जा की व्यवस्था किया है।
बतादें की Ram Mandir Pran Pratistha 22 जनवरी 2024 के दिन राम लला की पूजा के बाद दिल्ली वापस लौटकर प्रधानमंत्री ने PM Suryoday Yojana का एलान किया था.जिसके तहत एक करोड़ घरों पर रियायत दर के साथ सोलर रूफटॉप लगाया जाना है.
इस योजना का लाभ किसे मिलेगा ?
केंद्र सरकार के इस महत्वकांक्षी योजना के द्वारा आम जनता को हर महीने की बिजली बिल कम करने में सहायता मिलेगी, योजना के लिए जो भी योग्य लोग होंगे वे अपनी छत का सही उपयोग कर, खुद से ही बिजली उत्पादन कर सकेंगे.
PM Suryoday Yojana से हर उस भारतीय को लाभ मिलेगा जो की किसी सरकारी नौकरी से जुड़ा न हो.इसके अलावा लाभार्थी की सालाना आय 1.5 लाख रुपये से भी ज्यादा न हो.