नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से अपने शानदार प्रदर्शन से भारत का मान बढ़ाया है,उन्होंने दोहा में आयोजित हुए Diamond League की शुरुआत जीत से की है।
Neeraj ने अपने बेतहरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए दोहा के डायमंड लीग में 88.67 मीटर दूर तक भाला फेंका। ये उन्होंने पहले ही प्रयास में 88.67 मीटर दूर भाला फेंका था,जो की उनके पूरे करियर में चौथा सबसे श्रेष्ठ प्रदर्शन है.
पिछले साल Neeraj को वर्ल्ड चैंपियनशिप में एंडरसन पीटर्स से हार झेलनी पड़ी थी,जिसका बदला भी उन्होंने अब पूरा किया है। दोहा डायमंड लीग 2023 में पीटर्स तीसरे स्थान पर रहे, जबकि नीरज चोपड़ा ने फिर से बड़ी बाजी मार ली है.
साल 2018 में नीरज ने इस प्रतियोगिता में पहली बार हिस्सा लिया था, जहां उनका स्थान चौथे पायदान पर रहा।
ओलंपिक में जीता था गोल्ड मैडल (Neeraj Chopra Gold medal)
नीरज ने 7 अगस्त 2021 को इतिहास रच दिया था, टोक्यो ओलंपिक के जैवलिन थ्रो में गोल्ड मैडल जीत वे गोल्डन बॉय बन गए, तथा ओलंपिक गोल्ड मैडल जीतने वाले दूसरे व्यक्तिगत खिलाड़ी भी बने।
टोक्यो ओलंपिक 2020 – 21 से ही नीरज चोपड़ा को खूब प्रसिद्धि मिली थी,उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम कर पूरे भारत वासियों का दिल ही जीत लिया था.