सोशल मीडिया पर IND vs SA मैच के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे KL Rahul और Keshav Maharaj के बीच मजेदार बातचीत हो रही है..
India टीम ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे वनडे में 78 रन से मात देकर 2-1 से वनडे सीरीज अपने नाम की।हालांकि, इस मैच से ज्यादा चर्चा जिस बात की हो रही है, वह है KL Rahul और Keshav Maharaj में हुई बातचीत की।
दरअसल, गुरुवार को जब दक्षिण अफ्रीका टीम के स्पिनर Keshav Maharaj भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में बल्लेबाजी करने उतरे तो पार्ल में ‘राम सिया राम’ नाम का गाना बजाया गया।
फिर चाहे वह बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, जब भी केशव एक्शन में दिखते तो यह गाना बजा दिया जाता था। उनकी गेंदबाजी के दौरान भी कुछ ऐसा ही हुआ था।।
Keshav Maharaj जैसे ही स्टंप के सामने बल्लेबाजी के लिए मोर्चा संभालते है, वैसे ही उनके और भारत के विकेटकीपर और कप्तान KL Rahul से कुछ बात होती है, वही अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
दरअसल, Keshav Maharaj के KL Rahul ने लिए मजे। राहुल ने मुस्कुराते हुए कहा कि महाराज जब भी आप मैदान में आते हैं तो ये डीजे ‘राम सिया राम’ गाना बजाता है। जिसके बाद महाराज भी उनकी बातों पर सहमति जताते हैं और हंसने लगते हैं।
दोनों क्रिकेटरों में हुई ये मजेदार बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।
Hahahahha….Rahul- "Keshav bhai, every time you come, they play this song (Ram Siya Ram) 🤍🤍🤍 pic.twitter.com/79NtNEbomk
— tea_addict 🇮🇳 (@on_drive23) December 21, 2023
बतादें, कई मौकों पर केशव महाराज को भगवान की भक्ति में लीन देखा गया हैं। वह हनुमान जी के भक्त भी हैं। क्रिकेट world Cup 2023 में पाकिस्तान से रोमांचक जीत पर महाराज ने सोशल मीडिया पर एक खास संदेश भी साझा किया था,जिसमे उन्होंने लिखा, ‘भगवान पर मुझे विश्वास है। मेरी टीम ने शानदार खेला और विशेष परिणाम दिया है। जय श्री हनुमान।’