बॉलीवुड फिल्म जगत से एक चौकाने वाली खबर समाने आई है, बीते दिन यानी 14 दिसंबर को अभिनेता श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को दिल का दौरा पड़ा था। 47 वर्षीय अभिनेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार Shreyas Talpade दिन भर अच्छे स्वस्थ थे,वेलकम टू द जंगल’ फिल्म की शूटिंग चल रही थी। शूटिंग सेट पर वे सभी से मस्ती मजाक भी कर रहे थे। कुछ शूट में थोड़े एक्शन सीन भी थे।
शूटिंग खत्म कर वे शाम को घर गए और अपनी पत्नी को बताया कि उन्हें थोड़ा असहज महसूस हो रहा हैं।जिसके बाद फौरन उन्हें अस्पताल ले जाया गया,लेकिन रास्ते में ही वे बेहोश हो गए।
मुंबई के अंधेरी पश्चिम में बेलेव्यू अस्पताल में एक्टर Shreyas का इलाज चल रहा है। उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई है।जिसके बाद अब वे ठीक हैं।
Shreyas हिंदी सिनेमा के साथ मराठी सिनेमा का नामी चेहरा है।अभिनेता ने इकबाल, गोलमाल रिटर्न्स, हाउसफुल 2, ओम शांति ओम जैसी धमाकेदार फिल्मों में काम किया है।
पुष्पा फिल्म में अल्लू अर्जुन के किरदार के लिए श्रेयस ने दी आवाज( Shreyas gave voice for Allu Arjun’s character in the film Pushpa.)
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की हिट फिल्म पुष्पा के हिंदी वर्जन के लिए श्रेयस ने अपनी आवाज दी है। फिल्म के लिए allu arjun को नेशनल अवॉर्ड भी मिला है।
Shreyas Talpade का फिल्मी सफर
27 जनवरी 1976 को मुंबई में Shreyas Talpade का जन्म हुआ था। दीप्ति संग 31 दिसंबर 2004 में एक्टर ने शादी रचाई । पेशे से दीप्ति एक साइकाइट्रिस्ट हैं।अपने करियर की शुरुआत श्रेयस ने मराठी फिल्मों और टेलीविजन शोज के जरिए करी थी। साल 2000 में मराठी फिल्मों से उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था।