Tripti dimri Animal movie: बॉक्स ऑफिस पर Animal movie का सिक्का जमकर चल रहा है. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और बॉबी देओल (Bobby Deol)के फिल्म में अभिनय से दर्शक भी काफी प्रभावित लग रहे हैं, वहीं तृप्ति डिमरी की प्रसिद्धि में भी एनिमल मूवी ने चार चांद लगा दिए।
फिल्म में Tripti dimri और Ranbir Kapoor के ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने खूब लाइमलाइट बटोरी है.और तो और उन्हें “नेशनल क्रश” का टैग भी मिल चुका है. इसी बीच अब एक्ट्रेस ने ‘Animal’ की सफलता पर बात की है…
Animal को मिली सफलता के बाद Tripti dimri की उड़ी नींदें
तृप्ति डिमरी ने ‘एनिमल फिल्म’ में रणबीर कपूर के साथ जो इंटीमेट सीन दिया था उसकी खूब चर्चा हो रही है.साथ ही फिल्म की वजह से एक्ट्रेस के फॉलोअर्स की संख्या में भी बढ़ोतरी होने लगी है.
बीते कुछ दिनों में Tripti dimri के फॉलोअर्स की संख्या करीब 3.3 मिलियन तक जा पहुंची है.इसी पर तृप्ति डिमरी ने अब Animal movie के बाद उनकी जिंदगी में आए बदलाव पर बात की है।
हालही में एक इंटरव्यू में Tripti dimri ने कहा, ” लोगों से मुझे बेहद प्यार मिल रहा है, जो एक खूबसूरत एहसास होता है.” तृप्ति ने साथ ही कहा की लगातार उनका फोन बज रहा है, और सभी की ओर से मिल रहे इतने प्यार ने उनके रातों की नींद उड़ा दी है.
Ranbir-Rashmika की Tripti dimri ने की तारीफ
अपने को-एक्टर Ranbir Kapoor की तारीफ में Trupti Dimri ने कहा, “ उनकी जो भी फिल्म आप देखते हैं, वह बेहद अच्छी होती है, और ये ऐसी चीज है जिसको मैं एक एक्टर के रूप में भी समझना चाहती हूं कि जो भी आप करते हैं वह काफी अच्छा है. तो, ये वंडरफुल था.”
वहीं animal movie की लीड अभिनेत्री रश्मिका मंदाना को लेकर तृप्ति ने कहा कि ” वह सबसे प्यारी इंसान” है. “आमतौर पर जब, कोई फिल्म में दो अभिनेत्री होती हैं, तो हमेशा वह एनर्जी होती है… कुछ नहीं था वह काफी शानदार थी.”