गुजरात के मोरबी शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया, जहां पुलिस ने कंपनी की मालकिन के साथ छह अन्य लोगों पर एक दलित व्यक्ति पर हमला करने और उसके साथ गलत बर्ताव करने के आरोप में केस दर्ज किया है।
दरअसल, विभूति पटेल उर्फ रानीबा नाम की महिला के कम्पनी में यह दलित व्यक्ति काम करता था। बुधवार की यह घटना है, जब दलित व्यक्ति ने अपनी सैलरी मांगी तो उलटा महिला ने उसे मूंह में सैंडल पकड़कर माफी मांगने के लिए मजबूर कर दिया।
मालकिन ने दलित व्यक्ति की पिटाई की
पीड़ित व्यक्ति का नाम नीलेश डलसानिया है जिसने मोरबी शहर के पुलिस स्टेशन में उस लेडी बॉस पर शिकायत दर्ज करवाई।
महिला के साथ अन्य आरोपियों में उसका भाई ओम प्रकाश और कंपनी का मैनेजर परीक्षित भी इसमें शामिल है, रानीबा इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की मालकिन विभूति पटेल है। अक्तूबर माह के शुरुआत में 12,000 रुपये वेतन के साथ उसने दलित व्यक्ति को काम पे रखा था।
लेकिन 18 अक्तूबर को व्यक्ति को महिला ने कंपनी से बाहर कर दिया। फिर जब पीड़ित ने अपने 16 दिन काम के बदले पैसे मांगे तो महिला ने उसका फोन उठाना ही बंद कर दिया।
पीड़ित अपने भाई और पड़ोस के एक व्यक्ति के साथ पैसे लेने कंपनी में पहुंचा, तब उस लेडी बॉस का भाई ओम प्रकाश कुछ साथियों के साथ वहां आते ही तीनों से मारपीट करने लग गया।
महिला ने बर्बरता करते हुए पीड़ित को थप्पड़ जड़कर घसीटते हुए उसे कंपनी के छत पर ले गई। कंपनी के मैनेजर व महिला के भाई के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने भी उन्हें बेल्ट से मारा पीटा
अपनी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि कंपनी की मालकिन विभूति पटेल ने जबरदस्ती करते हुए उसे मूंह में जूते रखकर माफी मांगने के लिए मजबूर किया। साथ ही उसको जान से मारने की धमकी भी दी थी।
घर वापस लौटते ही पीड़ित को इलाज हेतु अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है। फिलहाल इसकी जांच जारी है ।