प्याज का रस सिर पर लगाना हमारे भारत में एक घरेलू नुस्खे के तौर पर आजमाया जाता है,जिसके कुछ लाभ भी होते हैं,लेकिन क्या सर्दियों में भी ये लगाना सुरक्षित रहता आइए जानते हैं…
Is It Safe To Apply Onion Juice On Scalp During Winter Season In Hindi: बदलते मौसम के साथ लोगों के ब्यूटी रिजीम में भी बदलाव नजर आते हैं।अब तो मौसम में थोड़ा ठंडापन भी महससू होने लगा है। ऐसे में बालों और स्किन केयर के लिए थोड़ी सावधानियां भी बरतनी चाहिए ताकि स्वास्थ्य का इसपर कोई बुरा प्रभाव न पड़े।
दरअसल,हमारे देश में दादी नानी के घरेलू नुस्खे काफी पॉपुलर है,उन्ही मे से एक है बालों के लिए सिर पर प्याज के रस को लगाना।कहा जाता है कि इससे बालों की ग्रोथ अच्छे से होती है और झड़ना भी कम हो जाता है। तो अब सवाल है कि क्या सर्दियों के मौसम में सिर में प्याज का रस अप्लाई किया जा सकता है?
प्याज रस सर्दियों में सिर पर लागना सुरक्षित है?- (Is onion juice safe to apply on head in winter?)
प्याज का रस खासतौर पर ऐसे लोगो के लिए ज्यादा फायदेमंद है,जिनके बाल अधिक पतले हैं या ज्यादा झड़ते हैं,क्या सर्दियों में भी इसे अप्लाई करना सही रहेगा?
एक्सपर्ट्स के अनुसार,इस पेस्ट को आप आसानी से लगा पायेंगे इसमें कोई बुराई नहीं। हालांकि,कोई भी चीज की अति ठीक नहीं होती है।वैसे ही, रोजाना प्याज के रस को न लगाए। साथ ही यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि प्याज का रस आपको सूट नही कर रहा तो,जबरदस्ती इसे इस्तेमाल न करें।
कैसे लगाएं सिर में प्याज का रस- ( How to apply onion juice on head)
प्याज को काटकर छलनी या मिक्सर से उसे बारीक पीस लें,इससे प्याज का रस मिल जायेगा,अब उसे सिर पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश करें ।इससे सिर पर ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छे से होगा ।
क्या फायदे हैं सिर पर प्याज रस लगाने के(What are the benefits of applying onion juice on the head?)
बालों का झड़ना कम हो जाता हैः प्याज में सलफर मौजूद होता है, जिससे बालों को अच्छी ग्रोथ और मजबूरी मिलती है। विशेषज्ञों के अनुसार भी, प्याज में पाया जाने वाला सल्फर कोलेजन प्रोडक्शन को प्रमोट करता है। और यह कोलेजन स्कैल्प को क्लीन कर नए बालों के उगने में सहयोग करता है।
बाल कम उम्र में सफेद नहीं होतेः प्याज में एंटीऑक्सीडेंट्स भी पाया जाता हैं। कम उम्र में बालों के सफेद होने का कारण हाइड्रोजेन पेरोक्साइड को माना जाता है। और प्याज के रस में उपस्थित एंटीऑक्सीडेंट, हाइड्रोजेजन पेरोक्साइड के स्तर को कम करने में मुख्य भूमिका निभाता है।
डैंड्रफ कम करता हैः बदलते मौसम के साथ डैंड्रफ की समस्या भी होने लगती है। डैंड्रफ के कारण सिर पर खुजली और ड्राई स्किन जैसी समस्या होने लगती है। कुछ ऐसे ही प्रॉब्लम में प्याज का रस काफी उपयोगी सिद्ध होता है।